स्वास्थ्य

आयुष्मान भारत की तीसरी वर्षगांठ 14 अप्रैल से जिले में शुरू है आयुष्मान पखवाड़ा

– 14 से 30 अप्रैल तक जिले के सभी क्रियाशील हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर शुरू हुई हैं कई गतिविधियां
– इस दौरान सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों , सीएचओ, आशा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायती राज के प्रतिनिधियों का करयी जानी है स्वास्थ्य जांच

लखीसराय-

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स की तीसरी वर्षगांठ पर 14 अप्रैल से जिले में आयुष्मान पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है। जिले के सभी हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर 14 से 30 अप्रैल तक लगातार योग शिविर सहित कई अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

जिले के सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया, आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान जिले के सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जनसंख्या गणना एवं गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग का (सीबीएसी) प्रपत्र भरने का काम पूरा करने का निर्देश जिले की सभी आशा और एएनएम को दिया गया है।
उन्होंने बताया, इसके साथ ही जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही पंचायती राज पदाधिकारियों की स्वाथ्यय जांच कराने एवं इसका प्रतिवेदन जिला स्तर पर संकलित कर 05 मई तक ई. मेल आईडी hwcbihar@gmail.com पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कम्युनिटी वेलनेस वॉक, योगाभ्यास, स्थानीय खेलकूद के साथ ही अन्य वेलनेस गतिविधियां होंगी –उन्होंने बताया, आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान जिले के सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुबह 09 से 9: 30 बजे तक कम्युनिटी वेलनेस वॉक, योगाभ्यास, स्थानीय खेलकूद के साथ ही अन्य वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जानी है। इसके बाद 09: 45 से 10: 00 बजे तक सभी 12 भाषाओं में प्रकाशित की गई आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से सम्बंधित पोस्टर का प्रदर्शन किया जाना है। पुनः 10 बजे के बाद जन आरोग्य समिति के सदस्यों के द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर सम्बोधन किया जा रहा है। इसके बाद 11 बजे के बाद जन आरोग्य समिति के सदस्यों के द्वारा सरपंच, वार्ड मेंबर के अलावा अन्य पंचायती राज के सदस्यों के साथ आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्थ वर्कर के साथ ही अन्य स्टाफ की स्क्रीनिंग सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर की जा रही है। इसके बाद 12 बजे के बाद सामुदायिक भ्रमण कर हेल्थ केयर स्टाफ रीवाइसइड (सीबीएसी) फॉर्म के साथ जन गणना कार्य की शुरुआत कर रहे हैं ।
कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान :
• नियमित मास्क का प्रयोग करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• लोगों से परस्पर 2 गज की दूरी बनाकर रखें
• बाहरी वस्तुओं को छूने से परहेज रखें
• मानसिक स्वास्थ्य का खयाल रखें, परस्पर पारिवारिक सदस्यों से बातचीत करें
• सामान्य व्यायाम व योग जरूर करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button