शिक्षा
आईबीपीएस ने आरआरबी भर्ती परीक्षा 2020 स्थगित कर दी है
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी भर्ती 2020 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी भर्ती 2020 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है।
आईबीपीएस की यह परीक्षा 12 व 13 सितंबर 2020 को ऑनलाइन मोड पर होनी थी। लेकिन अब संस्थान द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नजरअंदाज न किए जा सकने वाले कुछ कारणों के कारण आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एग्जाम 2020 का आयोजन 12 व 13 सितंबर को नहीं किया जा सकता है।
नोटिस में लिखा गया है कि परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही आईबीपीएस की वेबसाइट पर घोषित की जाएंगी। अपडेट्स के लिए उम्मीदवार समय-समय पर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।