केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के बेटे समेत 206 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई- माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 13 इलाके होंगे सील
पंजाब में फैल रहा कोरोना संक्रमण जालंधर की पॉश कॉलोनियों में जितना भयावह बना हुआ है, उतनी ही गति से देहात के इलाकों में भी लोगों और सेहत विभाग की चिंता बढ़ा

पंजाब में फैल रहा कोरोना संक्रमण जालंधर की पॉश कॉलोनियों में जितना भयावह बना हुआ है, उतनी ही गति से देहात के इलाकों में भी लोगों और सेहत विभाग की चिंता बढ़ा रहा है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। उनके बेटे साहिल सांपला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके अलावा जिले में 205 लोग और कोरोना संक्रमित पाए। इसी बीच जिला प्रशासन की तरफ से माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आते 13 इलाकों को सील करने का आदेश दिया है।
साहिल सांपला ने टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों को अपनी जांच करवाने की बात कही है। इधर, टोयोटा शोरूम, बेस्ट प्राइज में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। शोरूम के सात और स्टोर के 15 मुलाजिमों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को 206 नए मामले मिलाकर जिले में मरीजों की कुल संख्या 7382 हो गई है, वहीं दो मरीजों की मौत भी हो गई है। कोरोना पेशेंट के तौर पर सामने आए लोगों में से 4628 डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 191 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। इस समय 2359 एक्टिव केस हैं।
शुक्रवार को गनीमत रही कि गुरुवार की अपेक्षा कम ही मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर अगस्त महीने में अब तक सबसे ज्यादा मामले मिले हैं, वहीं आखिरी 22 दिन में रोज औसतन 100 मरीज मिलते रहे हैं। अगर ताजा हालात पर बात की जाए तो सितंबर के पहले 3 दिन में जिले में 565 मरीज सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा ऐसे मरीज भी सामने आ रहे हैं, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए लेकिन उन्हें वायरस की पुष्टि हुई है। छह दिन की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस के 50 फीसदी ऐसे मरीज सामने आए हैं, जिनके संक्रमण का सोर्स ही पता नहीं चल पाया।