बलिया में मिला दो कोरोना पॉजिटिव केश
बलिया संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बलिया संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
गड़वार ब्लाक के अरईपुर निवासी युवक के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही गांव सहित क्षेत्र के लोंगो में भी भय व्याप्त है। संक्रमित युवक भीम पटेल उम्र20 वर्ष पुत्र पटेल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से21 मई को अहमदाबाद से घर आया और गांव के प्रावि.में अन्य आठ प्रवासियों के साथ क्वारंटीन में रहा। उसकी सेपलिंग दो जून को पीएचसी रतसर पर हुई ।इसी बीच दो जून को ही क्वारंटीन सेंटर के बगल में स्थित घर के एक सदस्य की मौत के बाद सभी क्वारंटीन लोग भय वश क्वारंटीन सेंटर से निकल कर अपने अपने घर चले गये। संक्रमित युवक भी अपने घर आ गया था। संक्रमित युवक द्वारा सोमवार को निकट के गांव जनऊपुर के चट्टी पर आकर एक सैलून में दाढी बनवाने की बात भी लोंगो ने बताई । और सोमवार को शाम 5 बजे स्वास्थ्य विभाग के टिम ने हास्पिटल ले गये ।