राज्य

मायागंज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग को मिलेगा जल्द नया आईसीयू

मातृत्व मृत्यु दर को कम करने में मिलेगी मदद

एक जुलाई से शुरू होने की उम्मीद
भागलपुर, 27 जून
मायागंज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग को अब जल्द ही नया आईसीयू मिलने वाला है। 32 बेड वाले इस आईसीयू में वो सब सुविधाएं होंगी जो कि सामान्य आईसीयू में आज की तारीख में उपलब्ध है। इससे गंभीर महिला मरीजों को न केवल समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा बल्कि जिले में मातृत्व मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेगी।
स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में पहले से ही 100 बेड का महिला वार्ड संचालित है। इसके अलावा 12 बेड का पेइंग वार्ड भी चल रहा है। अब 32 बेड का आईसीयू शुरू हो जाने से एक साथ 144 महिला मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। महिला वार्ड के बगल में ही नया आईसीयू तैयार हो रहा है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि वार्ड को न केवल पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है बल्कि बिछाने के लिए नये बेड-गद्दे भी आ चुके हैं, जिन्हें आईसीयू में शनिवार को बिछाया गया। आईसीयू में हर बेड पर कॉर्डियक मानिटर व वार्ड में दस वेंटिलेटर लगाया गया है। अभी बेड टू बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। दो दिन के अंदर 32 बेड तक पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था को पूरा कर लिया जायेगा। पूरा प्रयास होगा कि एक जुलाई से इस आईसीयू को जनता को समर्पित कर दिया जाये। मायागंज अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. शीला कुमारी बताती हैं कि आईसीयू के शुरू हो जाने के बाद करीब दस प्रतिशत असमय होने वाली मातृत्व मृत्यु को रोका जा सकेगा।
 झारखंड समेत 15 जिलों से आते हैं मरीज: मायागंज अस्पताल में भागलपुर और आस-पास जिलों समेत कोशी और  सीमांचल के जिलों से भी मरीज यहां पर आते हैं। साथ ही झारखंड के  गोड्डा, साहेबगंज से भी बड़ी संख्या में भी मरीज यहां इलाज कराने के लिए आते हैं। पास के किसी जिले में इतनी सुविधाओं वाला सरकारी या निजी अस्पताल नहीं है इस वजह से भी यहां पर इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों की भीड़ बढ़ती है. इस वजह से यहां पर अस्पताल प्रशासन को व्यवस्था को दुरस्त रखना पड़ता है। ताकि मरीजों को उत्तम सुविधाएं मिले और वे स्वस्थ हों।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है मायागंज अस्पताल: यहां पर मरीजों की भीड़ बढ़ने का एक यह भी कारण है कि यहां जांच और इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं  उपलब्ध हैं। कई आधुनिक फीचर के साथ उपकरण लगाए गए हैं। अस्पताल लेटेस्ट उपकरणों से लैस है। यहां पर लगभग हर तरह की जांच मरीजों को कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के जरिए तथा विभिन्न प्रकार के उपकरणों की सहायता से रोगियों का  इलाज किया जाता है। इस अस्पताल में मरीज को बचान के लिए हर संभव साजो सामान उपलब्ध है जिससे मरीजों को काफी लाभ हो रहा हैं। वहीं अस्पताल को कीटाणुरहित के लिए हर तरह की तैयारी की गई है जिससे मरीजों को कोई असुविधा नहीं होती है। मायागंज अस्पताल जैसी इतनी सुविधाओं वाला आस-पास अस्पताल नहीं है।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button