विविध

वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

नईदिल्ली-

वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने एसडीएमसी वॉयज प्राइमरी स्कूल छतरपुर मंदिर परिसर में कोरोना योद्धा अवार्ड का आयोजन किया। वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के द्वारा ICMR के Spice Health मे कोविड-19 आर.टी. -पी.सी.आर. मोबाईल परीक्षण प्रयोगशाला मे कार्यरत सभी चिकित्सक, लैब टेक्निशियन, गार्ड व हाऊस कीपिंग स्टाफ को 24 घंटे फ्रंट लाईन मे सेवा देने के लिए परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद कोरोना योद्वा अवार्ड से सम्मानित करते हौसला बढाते संस्था के मानद् परामर्शक समाज सुधारक संजय भाई,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजसेवी के.एल.गुप्ता, प्रख्यात विचारक ई.सूर्यकान्त शुभचिंतक, युवा चिन्तक हरीश शर्मा, युवा समाजसेवी जितेन्द्र कुशवाहा एवं युवा व्यवसायी सुभाष यादव के गरिमामय उपस्थिति मे किया गया।
इस मौके पर सोशल गुरु ने सभी कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितनी आपकी तारीफ की जाए उतनी कम है। जब लोग घरों में बंद थे आपने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवारत रहे तभी हमलोगं सुरक्षित भी रहे। आपकी साहस और होसले को सलाम
इस मौके पर प्रख्यात विचारक ई सूर्यकांत शुभचिंतक ने कहा कि आज कोरोना योद्धाओं के जैसे हर फील्ड में ऐसे युवाओं की जरूरत है। जिस प्रकार से कोरोना योद्धाओं ने देश में कार्य किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। आपको सम्मान देकर सस्था भी सम्मानित हुआ है।
इस मौके पर वीर अब्दुल हमीद फाउडेंशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एल गुप्ता ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का अवार्ड कोरोना योद्धाओं को देकर आज काफी खुशी हो रही है। देश सेवा में आप लोगों के द्वारा किए गए कार्यों की प्रंशसा होनी ही चाहिए। आपके किए गए कार्यों से आज देश आगे बढ़ रहा है हम इस संकट से भी आपकी सहायता से ही निकल रहे हैं।
इस मौके पर प्रयोगशाला के सीनियर साईन्टिफिक आफिसर डा.रिचा एवं डा.तनजिल ने कहा कि आपलोग पहली संस्था है,जो हमलोगों के दिन-रात सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे बीच आए है।
यह कोरोना वारियर्स अवार्ड समारोह मे सभी लोग एक -दुसरे के अभिव्यक्ति से भावुक का क्षण देखने को मिला।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button