स्वास्थ्य

मुंगेर जिले में अब तक कुल 1,19, 357 लोगों ने ली कोरोना की वैक्सीन

– जिले भर में कुल 91,840 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
– जिले में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले की कुल संख्या है 27,517

मुंगेर, 15 मई-

विगत 16 जनवरी से जिले में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत 14 मई तक जिले में कुल 1,19, 357 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है। इसके साथ ही जिले के कुल 91,840 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। जिले में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों की कुल संख्या 27, 517 है।
13,610 हेल्थ वर्कर ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. पंकज सागर ने बताया कोरोना टीकाकरण महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिले भर के कुल 13,610 हेल्थ वर्कर ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। इसके साथ ही जिले भर के कुल 8,324 फ्रंट लाइन वर्कर ने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। उन्होंने बताया जिले भर में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या अभी 5977 है| वहीं 45 से 59 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 14 मई तक 33,488 है। उन्होंने बताया जिले भर में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की कुल संख्या अभी 56408 है।
मुंगेर शहरी क्षेत्र में कुल 28725 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ले ली है-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. पंकज सागर ने बताया विभिन्न सेशन साइट पर 14 मई तक वैक्सीन लेने वाले लोगों की कुल संख्या इस प्रकार से है – असरगंज में कुल 6823 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है| जिसमें कुल 5836 लोगों ने कोरोना टीका का एक डोज और 987 लोगों ने दोनों डोज ले लिया है। बरियारपुर में कुल 10,447 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है जिसमें कुल 8044 लोगों ने एक डोज और 2403 लोगों ने दोनों डोज ले लिया है। इसी प्रकार से धरहरा में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की कुल संख्या 10277 है जिसमें सिंगल डोज लेने वालों की कुल संख्या 7384 जबकि दोनों डोज लेने वालों की कुल संख्या 2893 है। जमालपुर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की कुल संख्या 15459 है जिसमें सिंगल डोज वालों की कुल संख्या 12,826 और दोनों डोज लेने वालों की कुल संख्या 2633 है। हवेली खड़गपुर में कुल 12565 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें 9459 लोगों ने पहला डोज जबकि 3106 लोगों ने दोनों डोज ले लिया है। जिले के सदर प्रखंड में कुल 11082 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है जिसमें 8436 ने फर्स्ट डोज जबकि 2646 ने दोनों डोज ले ली है। साथ ही जिले के संग्रामपुर, तारापुर और टेटिया बम्बर में कुल 9016, 9128 और 4285 लोगों ने टीका लगवाया है जिसमें 7484, 7069 और 3350 लोगों ने फर्स्ट डोज जबकि 1532, 2059 और 935 लोगों ने दोनों डोज ले ली है। बताया मुंगेर शहरी क्षेत्र में कुल 28725 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ले ली है जिसमें 20706 ने फर्स्ट डोज जबकि 8019 लोगों ने दोनों डोज ले ली है। जमालपुर रेलवे में भी कुल 1550 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है जिसमें 1246 लोगों ने फर्स्ट डोज जबकि 304 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button