शिक्षा
दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणा, IP यूनिवर्सिटी के 9 कोर्सेस में 1330 सीटें बढ़ीं

इस साल 12वीं पास कर उच्च शिक्षा में एडमिशन चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। खासकर उनके लिए जो दिल्ली की गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी यूनिवर्सिटी) में दाखिला लेना चाहते हैं। दिल्ली सरकार ने इस यूनिवर्सिटी के 9 कोर्सेस में कुल 1330 सीटें बढ़ा दी हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में घोषणा की है।
ये सीटें इसी शैक्षणिक सत्र, यानी 2020-21 से बढ़ाई जा रही हैं। बुधवार, 28 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘जहां कोरोना अब भी हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित कर रहा है, वहीं इस साल स्कूली शिक्षा पूरी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के 9 कोर्सेस में 1330 सीटें बढ़ा दी हैं।’