वर्षो से सड़कों पर जल जमाव,गंदे पानी से होकर गुजरते ग्रामीण
हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

यूपी में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर यूपी सरकार काफी शक्ति की हैं लेकिन लेकिन यूपी के ग्रामीण क्षेत्रो में दबंग प्रधानों के चलते ग्रामीण काफी जलालत झेलने को मजबूर हो जाते हैं।जिसका नज़ारा बलिया के चकरा गांव में देखने को मिला। जहाँ चकरा में वर्षो से सड़क पर लगा गन्दा पानी लोंगो का मुशीबत बन गया हैं। ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। कि कैसे गंदे पानी में लोग आने को मजबूर हैं आप देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं। कि घुठने पर पानी में बच्चों से लेकर बूढ़े भी जलालत की जिन्दी जीने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि गांव के एक युवक ने मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी तक गुहार लगा चुका है। मुख्यमंत्री पोर्टल भेजने के बाद कागजो में निस्तारण कर दिया जा रहा हैं। लेकिन गांव की हालत बद से बत्तर हो गई हैं। और सरकार स्वच्छ भारत अभियान की लोगों को पाठ पढ़ा रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान में सरकार करोङो रूपये पानी की तरह बहा रही हैं लेकिन हक़ीक़त धरातल पर देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं।