राज्य
ब्रेकिंग बलिया —हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला समेत पति को जमकर की पिटाई।

जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला समेत पति को जमकर की पिटाई।
दबंगो द्वारा खेत में गड़े खंम्भे को उखाड़ने से रोकने पर दबंगों को लगा था नागवार।
आधा दर्जन से अधिक की संख्या में दबंगो ने लाठी-डंडों से दौड़ाकर पीटा।
3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं लिखी अभी तक पीडित का एफआईआर।
पीड़ित परिवार को इंस्पेक्टर ने बात नहीं सुनी और थाने से पीड़ित परिवार को भगाया।
बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर का मामला।