खैर क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बॉर्डरों पर टीम मॉनिटर कर पॉजिटिव लोगों को वही रोकेगी: एसडीएम अंजुम बी।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

अलीगढ़ खैर एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि शासन की तरफ से जो दिशा निर्देश प्राप्त हैं प्रशासन ठीक उसी तरह से कार्य कर रहा है कोरोना महामारी को रोकने के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है और डोर टू डोर सर्वे करा रहे हैं इस कार्य में हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात लगी हुई हैं खैर में अब मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है क्योंकि मार्केट को रोस्टर के तहत डिवाइड कर दिया था। जट्टारी और टप्पल में जो केस बढ़ रहे हैं तो ऐसा संज्ञान में आया है कि अन्य जिले से जो लोग हैं वह सामान लेने के लिए अधिकतर जट्टारी और टप्पल आ रहे हैं तो हम लोगों का अब यह प्रयास है के हम अपने बॉर्डरों को इस तरह से मॉनिटर करें कि यदि बाहर से कोई पॉजिटिव आ रहा है तो उसे हम वही रोकें। निगरानी समिति के साथ-साथ हमारा यह भी प्रयास है कि जिससे हम इस महामारी को रोकने में कामयाब हो सके।