पकड़ी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से चल खनन
बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बलिया – ग्रामीण क्षेत्रो में मिटटी खनन चरम सीमा पर हैं।आये दिन व् प्रतिदिन इस क्षेत्र में खनन को लेकर मारपीट का मामला सामने आ रहा हैं।इसको लेकर पूरे क्षेत्रो में काफी आक्रोश हैं।एक तरफ जिला खनन अधिकारी व् शासन अस्तर से शख्त दिशा निर्देश है क्षेत्र में कही भी खनन नही होगा।लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिल रही हैं। इससे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा हैं।अगर इसी तरह से खनन होगा तो प्रकृति कभी माफ नही करेगी।जिलास्तर के वरिष्ठ अधिकारियों का बराबर यह दिशा निर्देश दिया जा रहा हैं।पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय।लेकिन क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिदिन खनन का खेल चल रहा हो । जिसमे पुलिस की अहम् भूमिका हैं।अगर तत्काल इस पर प्रतिबंध लगाया तो क्षेत्रीय लोगो द्वारा क्षेत्र में चल रहे लोडर और जेसीबी मशीनों के खिलाफ लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध किया जायेगा।