देशराज्यविविध

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर 

 

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मैं उन्हें अपनी ओर सेएवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई और बहुतबहुत शुभकामनाएं देताहूँ

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत छः वर्षों में भारत स्वाबलंबी हुआ है और देश ने आत्मनिर्भरता कीओर तेजी से कदम बढ़ाये हैं। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व है जिसके बल पर आत्मसम्मान केसाथ भारत की एक अलग और निर्णायक छवि पूरी दुनिया में बनी है

*****************

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मिलकर सरकार के देश और आम जनता के हितमें लिए लिए गए सभी कार्यों को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश के जनजन तक पहुंचाएगी। प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के जनता के नाम जो पत्र लिखा है, उसे पार्टी कार्यकर्ता देश के 10 करोड़ परिवारोंतक पहुंचाने वाले हैं

*****************

मोदी सरकार ने पिछले छः वर्षों में साथ दशकों की खाई को भरने का सफल प्रयास किया है। पहलेकार्यकाल में मोदी सरकार ने जहां विशेष रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और आर्थिक सुधारों पर फोकसकिया, वहीं दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक एवं आर्थिक न्याय कीदिशा में कदम बढ़ाए गए

*****************

आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस के साए में जीने को मजबूर है लेकिन जहां दुनिया के शक्तिशाली कहलायेजाने वाले बड़ेबड़े देश इस वैश्विक महामारी के कारण अपनेआप को असहाय पा रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की स्थिति काफी हद तक बेहतर है

*****************

प्रधानमंत्री जी ने जनभागीदारी, जनसहयोग और समय पर सही कदम उठाने के कई संवेदनशील निर्णयलिए जिसके कारण भारत इस लड़ाई में भी आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। हमने पीपीई किट, मास्क औरवेंटिलेटर के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल की है

*****************

मोदी सरकार ने कोरोना संकट के समय देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाने की व्यवस्था की है, 20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के एकाउंट में 500-500 रुपये की तीन किस्तें डाली गई हैं औरबुजुर्गोंदिव्यांगों एवं विधवाओं के एकाउंट में 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेजजारी किया जिसके तहत देश के हर सेक्टर को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के स्वप्न को साकार कियाजाएगा। मनरेगा के लिए रिकॉर्ड एक लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है

*****************

संकट की इस घड़ी में भी भारत ने आगे बढ़ कर विश्व के 100 से अधिक देशों तक मदद पहुंचाई जोवसुधैवकुटुंबकमकी हमारी संस्कृति को चरितार्थ करता है

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एकएक आह्वान को देश ने मनोयोग से सुना, उसे आत्मसात किया और इसेअपना पूर्ण सहयोग दिया, इसके लिए मैं देश की महान जनता को भी विशेष धन्यवाद देना चाहता हूँ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व क्षमता वास्तव में अनुकरणीय और प्रशंसनीय है

*****************

यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का ही नतीजा था कि जम्मूकश्मीर से धारा370 एवं 35A का उन्मूलन हुआ और CAA लागू हुआ जिसके सूत्रधार बने हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाहजी। देश की एकता और अखंडता की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है

*****************

मोदी सरकार 2.0 ने कई ऐसे निर्णय लिए जिससे वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था को गतिमिली जैसे कि नागरिक उड्डयन में FDI का मार्ग प्रशस्त करना, कार्पोरेट टैक्स को कम करना, बैंको काविलय, NBFC लोन पर मोरोटोरियम, कम्पनी एक्ट में सुधार और MSME के विकास के लिए आसान ऋणकी व्यवस्था आदि

*****************

राम मंदिर के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक निर्णय को आने देने से रोकने के लिए कांग्रेस लगातारअड़ंगे लगाए लेकिन आखिर में फैसला रामलला के पक्ष में आया। मुझे खुशी है प्रधानमंत्री जी ने ट्रस्ट कोजमीन का आवंटन किया और अब भव्य मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है

*****************

पार्टी इस अवसर पर ढाई सौ जगहों पर वर्चुअल प्रेस वार्ताएं आयोजित करेगी। लगभग दो हजार से अधिकवर्चुअल रैलियाँ आयोजित की जायेंगी और हर रैली में कम से कम 1000 पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिकभाग लेंगे। पार्टी के सभी मोर्चों के कार्यकर्ता 500-500 की संख्या में वर्चुअल रैलियाँ करेंगे

*****************

कोविड संकट का एकजुटता के साथ मुकाबला करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने समर्पण भाव से जनसेवा कीमिसाल पेश की है। पार्टी की ओर से हमारी कोशिश रही है कि हम सरकार से कंधे से कंधा मिलाते हुएसहयोग करें और सरकार को पूरी ताकत प्रदान करें

*****************

पार्टी कार्यकर्ताओं ने #FeedTheNeedy अभियान के तहत 14 करोड़ से अधिक लोगों तक भोजन पहुंचायाऔर चार करोड़ से अधिक राशन किट का वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने अब तक पांच करोड़ से अधिकफेस कवर का वही वितरण किया है

*****************

हम राष्ट्र सेवा में उपकरण बन कर देश की जनता के कल्याण के हेतु जुटे हुए हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के निर्णयों को जनजन तक पहुंचा रहे हैं ताकि कोरोना के साए में भी देश हर क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़े

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केओजस्वी नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य मेंवीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता को संबोधित किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम का संचालन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर पार्टीकी पत्रिका कमल संदेश के विशेष अंक का भी विमोचन किया जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंआत्मनिर्भर भारत की ओर देश के बढ़ते कदम को रेखांकित करता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मैं उन्हें अपनी ओर सेएवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई एवं बहुतबहुत शुभकामनाएं देता हूँ। मैंईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे प्रधानमंत्री को शक्ति दें कि वे उसी निष्ठा, विश्वास और पूरी ताकत से जन-सेवा एवं राष्ट्र केउत्थान में जुटे रहें जिस तरह से वे अनवरत पिछले छः वर्षों से एक प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विगत एक वर्षों में मोदी सरकार 2.0 ने सभी समस्याओं का दृढ़ता से सामना करते हुएदेश को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर विषय पर सामने से देश कानेतृत्व किया है। विगत छः वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत स्वाबलंबी हुआ है और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदमबढ़ाये हैं। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व है जिसके बल पर आत्मसम्मान के साथ भारत की एक अलगऔर निर्णायक छवि पूरी दुनिया में बनी है। मोदी सरकार ने पिछले छः वर्षों में साथ दशकों की खाई को भरने कासफल प्रयास किया है। पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने जहां विशेष रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट औरआर्थिक सुधारों पर फोकस किया, वहीं दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में देश की एकता और अखंडता के लिए बोल्डडिसीजन लिए गए और सामाजिक एवं आर्थिक न्याय की योजनाओं को देश के जनजन तक पहुंचाया गया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस के साए में जीने को मजबूर है लेकिन जहां दुनिया केशक्तिशाली कहलाने वाले बड़ेबड़े देश इस वैश्विक महामारी के कारण अपनेआप को असहाय पा रहे हैं, वहींप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की स्थिति काफी हद तक बेहतर है। प्रधानमंत्री जी ने जनभागीदारी, जनसहयोग और समय पर सही कदम उठाने जैसे कई संवेदनशील निर्णय लिए जिसके कारण भारत इस लड़ाई मेंभी आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन किया गया तब देश में केवल 10 हजार टेस्टिंगकी व्यवस्था थी जबकि आज हमारी क्षमता प्रतिदिन 1.60 लाख टेस्टिंग की है। लॉकडाउन से पहले हमारे पास पीपीईकिट की भारी कमी थी लेकिन आज 600 से अधिक उद्यमी प्रतिदिन साढ़े चार लाख से अधिक पीपीई किट का उत्पादनकर रहे हैं। 60,000 वेंटिलेटर का प्रावधान किया गया है जिसमें से 58,000 वेंटिलेटर भारत में ही बन रहे हैं और इसमें सेभी 50,000 वेंटिलेटर पीएम-केयर्स फंड के माध्यम से खरीदे जा रहे हैं। वर्तमान में भारत की पांच लाख से अधिक कोरोनाबेड की कैपिसिटी है। यह पहचान है आत्मनिर्भर भारत की। हमारे प्रयासों को पूरी दुनिया ने सराहा है और विश्व स्वास्थ्यसंगठन ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उठाये गए प्रभावी क़दमों की सराहना की है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना संकट के समय देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचानेकी व्यवस्था की है, 20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के एकाउंट में 500-500 रुपये की तीन किस्तें डाली गईहैं और बुजुर्गोंदिव्यांगों एवं विधवाओं के एकाउंट में 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। मनरेगा के लिएरिकॉर्ड एक लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेआत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी किया जिसके तहत देश के हरसेक्टर को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के स्वप्न को साकार किया जाएगा। संकट की इस घड़ी में भी भारत नेआगे बढ़ कर विश्व के 100 से अधिक देशों तक मदद पहुंचाई जोवसुधैव कुटुंबकमकी हमारी संस्कृति कोचरितार्थ करता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एकएक आह्वान को देश ने मनोयोग से सुना, उसे आत्मसातकिया और इसे अपना पूर्ण सहयोग दिया, इसके लिए मैं देश की महान जनता को भी विशेष धन्यवाद देना चाहताहूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व क्षमता वास्तव में अनुकरणीय और प्रशंसनीय है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का ही नतीजा था किजम्मूकश्मीर से धारा 370 और 35A का उन्मूलन हुआ जिसके सूत्रधार बने हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाह जी। पूरीदुनिया यह मान कर चली थी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी नहीं किया जा सकता। वर्षों से हम देश में‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ का लक्ष्य लेकर चले थे लेकिन यह मोदी जी हैं जिन्होंने इस सपने को साकारकिया और जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सवेरा हुआ है। देश की एकता और अखंडता की दिशा में यह बहुत बड़ाकदम हैइसी तरह नागरिकता संशोधन कानून देश में लागू हुआ जिसके तहत पाकिस्तान, अफग़ानिस्तान औरबांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ित शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी है। आतंकवाद पर नकेल कसने केलिए UAPA और NIA एक्ट लागू किये गए। दशकों से लंबित चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद सृजित करनेका ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इसी तरह बोडो समस्या के समाधान की दिशा में आगे कदम बढ़े और त्रिपुरा मेंऐतिहासिक ब्रू-रियांग समझौता भी हुआ। केंद्र सरकार ने RCEP का विरोध करके देश के किसानों के हित की सुरक्षा की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 ने कई ऐसे निर्णय लिए जिससे वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्थाको गति मिली जैसे कि नागरिक उड्डयन में FDI का मार्ग प्रशस्त करना, कार्पोरेट टैक्स को कम करना, बैंको काविलय, NBFC लोन पर मोरोटोरियम, कम्पनी एक्ट में सुधार और MSME के विकास के लिए आसान ऋण कीव्यवस्था आदि।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धि रामलला के भव्य मंदिर केनिर्माण का मार्ग प्रशस्त होने का जिक्र किये बगैर बिना अधूरी ही मानी जायेगी। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच नेएकमत से श्री रामजन्मभूमि के निर्माण के पक्ष में अपना फैसला सुनाया जिससे देश को यकीन दिलाया कि वर्षों से वर्षोंपुरानी समस्या का समाधान भी हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक निर्णय को आने देने से रोकने के लिएकांग्रेस लगातार अड़ंगे लगाए लेकिन आखिर में फैसला रामलला के पक्ष में आया। मुझे खुशी है प्रधानमंत्री जी नेट्रस्ट को जमीन का आवंटन किया और अब भव्य मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मिलकर सरकार के देश और आमजनता के हित में लिए लिए गए सभी कार्यों को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश के जनजन तक पहुंचाएगी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के जनता के नाम जो पत्र लिखा है, उसे पार्टी कार्यकर्ता देश के 10 करोड़परिवारों तक पहुंचाने वाले हैं। इसके साथ ही पार्टी ढाई सौ जगहों पर वर्चुअल प्रेस वार्ताएं आयोजित करेगी।लगभग दो हजार से अधिक वर्चुअल रैलियाँ आयोजित की जायेंगी और हर रैली में कम से कम 1000 पार्टीकार्यकर्ता और आम नागरिक भाग लेंगे। पार्टी के सभी मोर्चों के कार्यकर्ता 500-500 की संख्या में वर्चुअल रैलियाँकरेंगे और इस सबके माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संदेश और मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों कोजनजन तक पहुंचाया जाएगा।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड संकट का एकजुटता के साथ मुकाबला करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने समर्पणभाव से जनसेवा की मिसाल पेश की है। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने #FeedTheNeedy अभियान के तहत 14 करोड़ से अधिक लोगों तक भोजन पहुंचाया और चार करोड़ से अधिक राशन किट का वितरण किया। कार्यकर्ताओंने अब तक पांच करोड़ से अधिक फेस कवर का वही वितरण किया है। पार्टी की ओर से हमारी कोशिश रही है किहम सरकार से कंधे से कंधा मिलाते हुए सहयोग करें और सरकार को पूरी ताकत प्रदान करें। हम राष्ट्र सेवा मेंउपकरण बन कर देश की जनता के कल्याण के हेतु जुटे हुए हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णयों कोजनजन तक पहुंचा रहे हैं ताकि कोरोना के साए में भी देश हर क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़े।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button