Uncategorized

युवाओं में स्किल बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत – परविंदर कुमार सिंह, सीईओ, यूए आर्ट एंड डिजाइन

-यूए आर्ट एंड डिजाइन बच्चों में पढ़ाई के साथ स्किल विकास पर जोर देता है- परविंदर कुमार सिंह, सीईओ, यूए आर्ट एंड डिजाइन

नईदिल्ली-

इलिट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ईसीसीआई) और यूए आर्ट एंड डिजाइन के संयुक्त तत्वाधान में नईदिल्ली के होटल ली मेरिडियन में एजुकेशन कॉन्कलेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति को आज की जरूरत बताया। जिससे कई तरह के बदलाव आएंगे। युवा अब जॉब क्रिएटर हो रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों में क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया जाए इसपर चर्चा हुई।

यूए आर्ट एंड डिजाइन के सीईओ परविंदर कुमार सिंह ने पांचवें कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए कहा कि आज डिजिटल युग में बच्चों को मानसिक क्षति भी पहुंच रही है। आज के युवा व बच्चे एआई पर ज्यादा निर्भर हो रहे हैं जिससे इनकी मानसिक विकास में अवरुद्ध पैदा हो रहा है।

परविंदर कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में क्रिएटिविटी की जरूरत को बढ़ावा देने से उनके समग्र विकास में मदद मिलती है। क्रिएटिविटी बच्चों को नई चीजें सीखने, समस्याओं का समाधान करने और अपने विचारों को व्यक्त करने में मदद करती है।

परविंदर कुमार सिंह ने कहा कि यूए आर्ट एंड डिजाइन इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्रोग्राम बच्चों के लिए चला रहा है। जिसमें ड्राइंग और पेंटिंग जैसे प्रतियोगिता समय-समय पर कराया जाता है। यूए आर्ट एंड डिजाइन की ड्राइंग व पेंटिंग की वर्कशॉप चला रहा है जिससे हजारों बच्चे लाभान्वित हो रहे है।

परविंदर कुमार सिंह ने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों को क्रिएटिव गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ स्किल को बढ़ाने की जरूरत है। ताकि बच्चे अपने आपको इनोवेटिव बना सके। बच्चों में क्रिएटिविटी की जरूरत को बढ़ावा देने से उनके समग्र विकास में मदद मिलती है।

 यूए आर्ट एंड डिजाइन के सीईओ ने पढ़ाई के साथ स्किल को बढ़ाने पर जोर देने की बात करते हुए कहा कि स्किल हमें ज्ञान को व्यावहारिक रूप में  लागू करने में मदद करता है और हमारे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सुधार करने में सहायक होता है।

परविंदर कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। जिसमें शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका है। आज देश में शिक्षा में सकारात्मक बदलाव आए हैं, यह बदलाव काफी प्रासंगिक है। इसकी जरूरत थी, इसका प्रभाव भी दिख रहा है। देश की शिक्षा कई मायनों में अपनी मूल स्थिति में लौटी है। देश को एक ज्ञान आधारित समाज बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

परिवंदर कुमार सिंह ने कहा कि यूए आर्ट एंड डिजाइन व ईसीसीआई शिक्षा पर लगातार कार्य कर रहा है इससे युवाओं को लाभ मिल रहा है। जिस प्रकार से आज शिक्षा में बदलाव आ रहे हैं इसमें सरकार के साथ-साथ शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

परविंदर कुमार सिंह ने कहा की नरेंद्र मोदी जी के परिवर्तनकारी कल्पना नई शिक्षा नीति में साफ दर्शाता है। उन्होंने शिक्षा को भारत के विकास की गाथा का केंद्र बिंदु बनाया है जिससे विकसित भारत 2047 के सपने की दिशा में आगे बढ़ने के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक राष्ट्रीय मिशन है। ईसीसीआई जैसी संस्था की अहम भूमिका हो जाती है।

कॉन्कलेव में मुख्य अंतिथि ने यूए आर्ट एडं डिजाइन का ब्राउसर को लांच किया। जिसमें संस्था द्वारा चलाए जा रहे हर गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

यूए आर्ट एंड डिजाइन व ईसीसीआई के इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता, व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड प्रदान किया एवं ईसीसीआई अपने कार्य को पूरा करने में पूरे मनयोग से बढ़ रहा है इसके लिए संस्था को शुभकामनाएं। इस मौके पर एआईसीटीई के सीओओ बुद्धा चंद्रशेखर, एआईएटी के चांसलर संदीप मारवाह, शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र, सीए दीन दयाल अग्रवाल, आईसीसीआई के प्रेसिडेंट डॉ कैलाश बिहारी सिंह ने भी संबोधित किया। गौरतलब है कि ईसीसीआई देश की अग्रणी औद्योगिक संस्था है जो देश के विभिन्न् सेक्टरों पर कार्य करने के लिए जाना जाता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button