स्वास्थ्य

स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में नई क्रांति का आगाज है हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र

जिले के रामगढ़ प्रखंड के तेतरहट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर समुदाय को मिल रहा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा : सिविल -सर्जन

लखीसराय –
स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में नई क्रांति का आगाज है हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र। जिससे कई गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया कर रहा है।
इस बाबत जिला सिविल -सर्जन डॉ बीपी सिन्हा कहते हैं की जिले का रामगढ़ प्रखंड का तेतरहट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 21000 आबादी को अपना स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है .साथ ही हर रोज 35 लोगों का ओपीडी में भी इलाज किया जाता है . लोगों को इलाज के दौरान किसी भी तरह की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. एवं उक्त एचडब्ल्यूसी के लिए राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का आवेदन भी किया गया है.

केंद्र पर अपने इलाज के लिए आयी हुई 26 वर्षीय बबिता कुमारी बताती है की हम सभी को इस केंद्र के खुलने से बहुत बड़ी राहत मिली है की क्योकिं किसी भी तरह के इलाज एवं जाँच के लिए अब यहाँ -वहाँ भटकना नहीं पड़ता है .हमें उक्त केंद्र पर सभी तरह के इलाज निःशुल्क मिल जाता है. सबसे प्रमुख एवं अहम ये है की हम महिलाओं को यहाँ एएनसी जाँच भी मिल जाता है साथ प्रसव जाँच के साथ – साथ उचित सलाह भी दिया जाता है .जिसके कारण प्रसव में आने वाली जटिलताओं का हमें सामना नहीं करना पड़ता है .
सीएचओ ने बताया प्रीति कुमारी की हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर ईलाज एवं जांच दोनों मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं निम्न हैं :
प्रसव पूर्व एएनसी जांच
पांच साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा
किशोरावस्था स्वास्थ्य सुविधा
परिवार नियोजन
संचारी रोग
गैर संचारी रोग
स्क्रीनिग एवं प्रबंधन प्रदान की जाने वाली सुविधा निम्न हैं :
नाक ,कान एवं गला
मानसिक स्वास्थ्य
दंत चिकित्सा
आपातकालीन सेवा
वृद्ध जनों की स्वास्थ्य सेवा
नेत्र

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button