स्वास्थ्य

लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं राकेश



—किताबों से मिली फाइलेरिया बीमारी के बारे में जानकारी
—फिर शिक्षक ने ठानी समाज के साथ—साथ स्कूली बच्चों को जागरूक करने की जिम्मेदारी

लखीसराय-

पढ़ाई की न तो कोई उम्र होती है, न ही कोई सीमा। इस वाक्य को शिक्षक राकेश कुमार
ने चरितार्थ किया है। दरअसल, राकेश मध्य विद्यालय पत्नेर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। नौकरी से इनके घर परिवार के सदस्य खुशहाली की जिंदगी जी रहे हैं। इसके बावजूद राकेश ने अपने समाज के लिए कुछ अलग करने को ठानी। यह प्रेरणा उन्हें तब मिली। जब उनहोंने किसी किताब में फाइलेरिया नामक लाइलाज बीमारी के बारे में पढ़े और जाने। सचमुच फाइलेरिया जानलेवा तो नहीं, पर लाइलाज और पीड़ादायक बीमारी है। यहीं तीन शब्दों ने शिक्षक राकेश को समाज के प्रति कुछ अलग करने की प्रेरणा जगाई।

स्कूली बच्चों के साथ लोगों को कर रहे हैं जागरूक

पत्नेर निवासी शिक्षक राकेश कुमार अपने गांव और आसपास के इलाके में जब फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों की चुनौतीपूर्ण जिंदगी को देखकर काफी चिंतित हुए। फिर उन्होंने लोगों को शिक्षा के साथ—साथ फाइलेरिया बीमारी से बचाव के बारे में समाज और स्कूली बच्चों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया।

सर्वजन दवा सेवन अभियान में लिया हिस्सा

शिक्षक राकेश का कारवां सिर्फ फाइलेरिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने तक ही नहीं रुका। उन्होंने फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जिले में चलाई जाने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान में भी अपनी महती भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने विद्यालय के बच्चों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित किया। बल्कि गांव और पास—पड़ोस के लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराने में अहम भूमिका निभाई।

फाइलेरिया के बारे में किताबों से मिली जानकारी :
राकेश कुमार कहते हैं की जब किताबों में पढ़ाने के दौरान फाइलेरिया के बारे में पढ़ा तो उसके गंभीर परिणामों को जाना तो लगा फाइलेरिया तो एक लाईलाज बीमारी है इसके बारे में स्कूल के बच्चों के साथ समुदाय के लोगों को जानना चाहिए की अगर ये बीमारी हो जाएगी तो फिर पूरी जिन्दगी बस अपाहिज के जैसा ही जीना पड़ेगा। यहीं से मैंने ठाना की मैं एक शिक्षक हूं इस नाते मेरी और भी जिम्मेदारी बनती है की समाज को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया जाय। राकेश कहते हैं की अगर गांव में किसी को फाइलेरिया हो जाता है तो उसे अपने गांव को आशा से संपर्क कर ग्रसित व्यक्ति को उचित देख-भाल एवं प्रबंधन के लिए प्रेरित करता हूं।

समुदाय को स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रेरित करते रहते हैं :

पत्नेर गांव की आशा पप्पी कुमारी कहती है की शिक्षक राकेश कुमार फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए प्रेरित तो करते ही रहते हैं साथ ही किसी भी तरह के स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे हमारे गांव या स्कूल के बच्चों को जागरूक करते रहते हैं।
कोविड -19 के समय में भी जब लोग इस बीमारी के डर से घर से निकलना नहीं चाहते थे। उस दौर में भी ये हमलोगों के साथ अपने जान की परवाह न करते हुए जागरूकता के साथ वैक्सीनेशन के कार्य में भी मदद करते थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button