मर्यादा और समर्पण का भाव को याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस – डॉ.कैलाश बिहारी सिंह, प्रेसिडेंट, इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नईदिल्ली-
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट डॉ.कैलाश बिहारी सिंह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन मर्यादा और समर्पण का भाव को याद दिलाता है। 15 अगस्त भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक विशेष महत्व है, इस दिन हर भारतवासी अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करता है, जिनके खून पसीने और संघर्ष से हमें आजादी नसीब हुई। स्वतंत्रता के मायने हर नागरिक के लिए अलग-अलग होते हैं, कोई व्यक्ति स्वतंत्रता को अपने लिए खुली छूट मानता है, जिसमें आप अपनी मर्जी का कुछ भी कर सके, चाहे वो गलत हो या सही हो। लेकिन स्वतंत्रता सिर्फ अच्छी चीजों के लिए होती है बुरी चीजों के लिए स्वतंत्रता अभिशाप बन जाती है इसलिए स्वतंत्रता के मायने तभी हैं जब स्वतंत्रता में मर्यादा और समर्पण का भाव हो।
डॉ.कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि आज के दिन संकल्प लेकर आगे बढ़ने का है। चाहे हमे किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हो उसमें पूर्णतः समर्पण भाव से सैनिक की तरह कार्य करें जिसमें देश का विकास हो। डॉ.कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि आज के युवा को तैयार रहना होगा। देश में 65 फीसदी युवा हैं जिनके प्रयास से ही भारत विकसित देश की ओर अग्रसर है। तो इस पर्व पर हम संकल्प लें कि बेहतर भारत के निर्माण में अपना सौ प्रतिशत योगदान देंगे।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के संध्या पर इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इंड इंडस्ट्री के ऑफिस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें वरिष्ठ सदस्यों सहित उद्योग जगत के कई दिग्गज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए और देशवासियों को बधाई दी एवं संकल्प को दोहराया।