
नई दिल्ली
उत्तर भारत में गर्मी की ऐसी मार पड़ी है कि लोग परेशान हो गए हैं। भीषण लू चल रही है। तपिश इतनी ज्यादा है कि बाहर निकलने की हिम्मत नहीं पड़ रही। भारतीय मौसम विभाग ने भी खतरनाक लू को देखते हुए ताकीद की है कि लोग दोपहर में घर के भीतर रहें। अगले दो-तीन दिन तो इस गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। हां, उम्मीद की एक किरण 28 मई के बाद जरूर दिख रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि असम, मेघालय में 26 से 28 मई के बीच ‘भारी बारिश’ होगी। मौसम विभाग ने वहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 28 मई के बाद, उत्तर-मध्य भारत का मौसम भी थोड़ा ठंडा होने का अनुमान है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कुछ जगहों का तापमान 47 डिग्री को छू सकता है। यहां दो दिन तक हालात ऐसे ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अंदाजा है कि 28 मई की रात से आंधी और हल्की बारिश शुरू होगी जो तापमान को 35-38 डिग्री तक गिरा सकती है।
यूपी में भीषण गर्मी के बीच कई इलाके लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है और अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह गर्मी पड़ने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि वाराणसी, फैजाबाद और लखनऊ मंडलों में दिन का तापमान काफी बढ़ गया।