सीपीजे कॉलेज में फ्रेशर्स स्वागत समारोह “आगमन-2023”

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से संबद्ध सीपीजे कॉलेज नरेला अपनी समृद्ध परंपरा को जारी रखते हुए बीबीए(जनरल)/ बीबीए(सीएएम)/ बीसीए/ बीकॉम(ऑनर्स) और बी.ए.एलएलबी(ऑनर्स) / बीबीएएलएलबी(ऑनर्स) के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए क्रमशः 15 और 16 सितंबर, 2023 को कॉलेज परिसर में फ्रेशर्स पार्टी “आगमन-2023” का आयोजन करेगा। डॉ. अभिषेक जैन, महासचिव और डॉ. युगांक चतुर्वेदी, महानिदेशक ने इस अवसर पर एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं संगीत, नृत्य कला, मनोरंजक खेल, भाषण कला और प्रतिभा खोज आदि में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करके दर्शकों से अपना परिचय देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सीपीजे कॉलेज कल्चरल कमेटी छात्रों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी ताकि फ्रेशर्स स्वागत समारोह “आगमन-2023” विद्यार्थियों के लिए एक यादगार दिन हो।इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन की ओर से मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर के खिताब सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।