
कश्मीर में आज ईद मनाई जा रही है। वहीं दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ़्ती मुकर्रम ने ऐलान किया कि देशभर में कहीं से चांद दिखने की इत्तला नहीं मिली है। लिहाज़ा ईद उल फित्र सोमवार को होगी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘घाटी में चांद नजर आया और स्थानीय मस्जिद ने ऐलान किया है कि रविवार को ईद उल फित्र मनाया जाएगा।आप सभी को ईद मुबारक.’