Uncategorized
बंगाल में अम्फान तूफान से मची तबाही पर पीएम मोदी का ऐलान
एरियल सर्वे करने के बाद मीडिया के सामने किया राहत पैकेज की घोषणा
बशीरहाट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया। एरियल निरीक्षण के तुरंत बाद पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और अम्फान तूफान से हुई तबाही पर केंद्र की तरफ से बंगाल को 1 हजार करोड़ रुपये मदद का ऐलान किया। इसके अलावा इस आपदा में जो परिवार अपने परिजन को खोये हैं उसे प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 – 50 हज़ार रूपये की मदद राशि दी जाएगी. इन घोषणाओं का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस भीषण आपदा में राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार कदम से कदम मिलाकर काम करेगा और जल्द ही बंगाल फिर से उठ खड़ा होगा।