स्वास्थ्य

प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला: लोगों को दी गई स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारी

 

– जिले के गोगरी रेफरल अस्पताल के अधीनस्थ पकरैल गाँव में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मेला का आयोजन 
– जिले के सभी प्रखंडों में मेले का होगा आयोजन, लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी स्वास्थ्य सुविधा 

खगड़िया, 19 अप्रैल-

जिले में शनिवार से टेलीमेडिसीन स्वास्थ्य सेवा शिविर के साथ  तीन दिवसीय स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके तहत मंगलवार को जिले के गोगरी रेफरल अस्पताल के अधीनस्थ पकरैल गाँव में स्वास्थ्य उप केंद्र पर  प्रखंडस्तरीय मेला का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की अच्छी उपस्थिति देखी गई । सभी लोगों ने मेले में अपनी-अपनी स्वास्थ्य जाँच करायी। वहीं, मेले में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी सलाह और आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान मरीजों की स्वास्थ्य जाँच भी की  गयी और आवश्यक चिकित्सा परामर्श व जरूरी दवाई भी दी गई। इसके अलावा मौजूद लोगों को सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई और लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया गया। 

– निर्धारित तिथि के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में मेले का होगा आयोजन : 
सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया, 18 से 22 अप्रैल के बीच सभी प्रखंडों में एक-एक दिन प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन होना है।  निर्धारित तिथि के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित तमाम जानकारियाँ एवं स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी जानकारी भी दी जाएगी। ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सुविधाजनक तरीके से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सके और किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। 
– स्वास्थ्य मेले में लोगों की रही अच्छी उपस्थिति : 
केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद ने बताया, मंगलवार को जिले के जिले के गोगरी रेफरल अस्पताल के अधीनस्थ पकरैल गाँव के स्वास्थ्य उपकेंद्र  में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में लोगों की अच्छी उपस्थिति देखी गई। मेले में आए लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्था और पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गई थी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को इस मेले की जानकारी दी गई थी। ताकि अधिकाधिक लोग मेले में शामिल होकर लाभ उठा सकें और सफलतापूर्वक मेला का समापन हो सके। 

– मेला में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच : 
केयर इंडिया के डीटीओ-ऑन चंदन कुमार ने बताया, मेला में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था थी। ताकि सभी लोग अपनी-अपनी स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का सुविधाजनक तरीके से जाँच करवा सकें। वहीं, उन्होंने बताया कि मेला में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, नि:शुल्क जाँच और दवाई, आभा स्वास्थ्य आईडी कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, टेली-कंसल्टेशन, मधुमेह,  रक्तचाप, मुँह का कैंसर, मोतियाबिंद की जाँच, योग और ध्यान आदि जाँच और इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button