उत्तराखंड के राज्य सचिव कामरेड जगदीश कुलियाल को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना गया

देहरादून, 15 अक्टूबर 2025 —
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI) उत्तराखंड राज्य परिषद के राज्य सचिव कामरेड जगदीश कुलियाल को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना गया है। साथ ही, उत्तराखंड राज्य सम्मेलन में उन्हें पुनः राज्य सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें तथा नव-निर्वाचित नेतृत्व को हार्दिक बधाई दी।
सम्मेलन में यह संकल्प लिया गया कि पार्टी उत्तराखंड की जनता के ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से उठाएगी और राज्य के सतत विकास (Sustainable Development) के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेगी।
अपने संबोधन में कामरेड जगदीश कुलियाल ने कहा कि “CPI उत्तराखंड में जनता के मुद्दों पर संघर्ष की अग्रिम पंक्ति में खड़ी है। हमारा लक्ष्य केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि श्रमिकों, किसानों, कर्मचारियों, युवाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक सशक्त जनआंदोलन खड़ा करना है।”
उन्होंने राज्य के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों — पलायन, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं की बदहाल स्थिति, तथा प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन — को गिनाते हुए कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए CPI जनआंदोलन और वैकल्पिक नीति दृष्टिकोण के माध्यम से संघर्ष करेगी।
कामरेड कुलियाल ने यह भी कहा कि पार्टी का लक्ष्य स्थानीय जनता को अपने संसाधनों पर अधिकार दिलाना और विकास की दिशा को जनता के हित में मोड़ना है। उन्होंने राज्य के युवाओं, महिलाओं और मजदूरों से अपील की कि वे CPI के साथ मिलकर एक न्यायपूर्ण, समानता-आधारित और जनोन्मुख उत्तराखंड के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।