विविध

सर्वजन -दवा सेवन अभियान : बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड के पंचवीर गाँव में दवा खाने से इनकार

इनकार करने वाले लोगों को साहेबपुर कमाल प्राथमिक केद्र प्रभारी ने समझाया
पूरे वार्ड के लोगों ने फिर खायी फाइलेरिया रोधी दवा

बेगूसराय-

जिले के सभी प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन -दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है .इस अभियान में टीम के द्वारा लोगों को घर -घर जाकर दवा खिलायी जा रही है . जिले को फाइलेरिया से मुक्त कराने के इस अभियान में साहेबपुर कमाल प्रखंड के पंचवीर गांव के वार्ड न. 8 के लोगों ने दवा खाने से इनकार कर दिया था .उन लोगों ने कहा की हम ये दवा नहीं खायेंगे क्योकीं इस दवा के खाने से हम सबों को साइड इफेक्ट हो सकता है .इस बात की जानकारी देते हुए सिविल -सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया की इनकार करने के हमें त्वरित पहल करते हुए साहेबपुर कमाल प्राथमिक केद्र प्रभारी डॉ राकेश कुमार के साथ स्थानीय मुखिया को टीम के साथ इनकार करने वाले लोगों को समझाने हेतु भेजा गया .डॉ राकेश कुमार ने इनकार किये हुए लोगों को बताया की जो दवा खिलायी जा रही है वो किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं करता है .हाँ अगर दवा नहीं खायेंगे तो जिंदगी को अपंग बनाने वाली बीमारी जो हांथी -पाँव या अन्य रूप में होने का खतरा पूरी जिंदगी बना रहेगा .प्रभारी के समझाने के बाद ही लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा खाया .
सिविल -सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया की मैं खुद अपनी टीम के साथ इस अभियान की निगरानी कर रहा हूँ .एवं जिले के सभी प्रभारी को भी ये निर्देश दिया गया है की सर्वजन -दवा सेवन अभियान में लक्ष्य के अनुरूप दवा खिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें। इसमें पंचायतीराज विभाग का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शुभाष झा ने बताया की साहेबपुर -कमाल के पंचरुखी गाँव में इनकार करने वाले कुल 35 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की पहल से फाइलेरिया -रोधी दवा खायी है। इस बहियां में कुल 34 ,90,423 लोगों को दवा खिलने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए 1533 के साथ 150 सुपरवाइजर कार्य कर रही है।
डॉ झा ने बताया की जिले के सभी प्रखंडों में रैपिड रिस्पांस टीम की तैनाती की गयी है जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. इस दवा को खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. अगर किसी को दवा खाने के बाद हल्का चक्कर, मिचली या उलटी होता है तो घबराएं नहीं, ये आपके लिए शुभ-संकेत है. फाइलेरिया के परजीवी जो आपके अंदर था, वो मर रहे हैं.
याद रखें :
* दो साल से कम उम्र के बच्चों को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलानी है
* गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर सभी स्वस्थ लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है
• फाइलेरिया रोधी दवा कभी भी खाली पेट नहीं खानी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button