केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सीएसआईआर-एनसीएल पुणे में ईको-फ्रेंडली, कुशल और डीएमई द्वारा संचालित “अदिति उर्जा सांच” यूनिट का शुभारंभ किया

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिक और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज सीएसआईआर-एनसीएल पुणे में ईको-फ्रेंडली, कुशल और डीएमई द्वारा संचालित “अदिति उर्जा सांच” यूनिट का उद्घाटन किया है। साथ ही भोजन पकाने के लिए घरेलू ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले डीएमई-एलपीजी मिश्रित विशेष बर्नर यूनिट भी लॉन्च किया गया। इसे आम लोगों और सीएसआईआर-एनसीएल (नेशनल केमिकल लेबोरेट्री) परिसर स्थित कैंटिन में ट्रायल के लिए सौंपा गया जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअली उद्घाटन किया गया।
डाइमिथाइल ईथर (डीएमई) एक अति स्वच्छ ईंधन है। सीएसआईआर-एनसीएल ने 20-24 किलोग्राम प्रतिदिन की क्षमता वाले स्वच्छ और किफायती ईंधन ‘डीएमई’ का पहला पायलट प्लांट विकसित किया है। पारंपरिक एलपीजी बर्नर डीएमई के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि डीएमई का घनत्व एलपीजी से अलग होता है। इस मसले को सुलझाने के लिए सीएसआईआर-एनसीएल के डीएमई द्वारा संचालित “अदिति उर्जा सांच” के ढांचे को तैयार किया गया। नया बर्नर पूरी तरह से डीएमई के एनसीएल द्वारा बनाया गया है जिसे डीएमई-एलपीजी मिश्रित और एलपीजी दहन के लिए डिज़ाइन किया गया है।