12 लाख तक की आयकर की छूट को आईसीसीआई स्वागत करता है- विनीता, नेशनल सेक्रेटरी.आईसीसीआई

नईदिल्ली-
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 12 लाख तक आयकर की छूट सरकार की घोषणा की स्वागत करते हुए कहा कि इससे मध्यवर्ग को राहत मिलेगी।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल सेक्रेटरी विनीता ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो आयकर पर घोषणा की है वह स्वागत योग्य है। निश्चिततौर पर मध्यमंवर्ग राहत का इंतजार कर रहा था। वित्त मंत्री ने 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगने का ऐलान किया है यह काफी राहत देने वाला है।
विनीता ने कहा कि जिस प्रकार से हर स्लेब में राहत दिया है इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने इसकी मांग की थी जिसे सरकार ने माना है।
नेशनल सेक्रेटरी ने कहा कि वित्त मंत्री ने एमएसएमई पर जो घोषणा की है इससे इस क्षेत्र को बढ़ावा और मिलेगा। क्योंकि यह क्षेत्र 36 प्रतिशत रोजगार उत्पन्न करता है। सरकार की घोषणा से खिलौना उद्योग में कई तरह के शोध होंगे। आज युवा और खासकर स्टार्ट अप में कई तरह के खिलौना का निजाद हुआ है इसमें और जोर पकड़ेगा। आईसीसीआई इस पर भी कार्य कर रहा है।