विविधस्वास्थ्य

बिहार दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

-रक्तदान शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह
-संग्रहित रक्त सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया जमा
भागलपुर, 22 मार्च-

बिहार दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्त देने वालों में से केयर इंडिया की डीटीओ आउटरिच डॉ. सुपर्णा टाटा और डीटीओ फैसिलिटी डॉ. राजेश कुमार मिश्र प्रमुख थे। इसके अलावा केयर इंडिया के कई अन्य कर्मियों ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्त देने के लिए सामाजिक संगठनों के लोग भी सामने आए। रक्तदान शिविर के समापन के बाद रक्त को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कर दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश कुमार शर्मा, सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार पंकज, डीपीएम फैजान आलम अशर्फी, सदर अस्पताल के मैनेजर जावेद मंजूर करीमी और केयर इंडिया के डीटीओ असद जावेद व आलोक कुमार भी मौजूद थे।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद सिविल सर्जन डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान जैसा है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदान करने वाले को भी फायदा पहुंचता है। मौके पर मौजूद डीपीएम फैजान आलम आशर्फी ने कहा कि रक्तदान करने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं के लोग सामने आ रहे हैं। यह अच्छी बात है। भागलपुर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के बाद सदर अस्पताल में भी ब्लड बैंक हो गया है। रक्तदान में संग्रहित रक्त सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ही जाएगा। इससे भविष्य में यहां पर आने वाले मरीजों को जरूरत के हिसाब से दिया जाएगा। खासकर डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को इससे खासा फायदा होगा। पहले रक्त की जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल मरीजों को भेजा जाता था, जबकि अब ऐसी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अधिक-से-अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से उनका भी भला होगा और समाज का भी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button