सेवा सत्याग्रह के तहत अजय कुमार लल्लू महा रसोई का हुआ शुभारंभ
संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बलिया ।। शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह के तहत अजय कुमार लल्लू महा रसोई का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी बलिया पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने किया । रसोई में पूड़ी सब्जी उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पूनम पांडेय ने अन्य कांग्रेस जनों के सहयोग से बनाया गया । ततपश्चात भोजन को पैकेट में भरकर सरकारी बस स्टैंड कांग्रेस भवन के आस पास रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया ।जनपद के कांग्रेसजनों ने सामाजिक दूरियों को ध्यान में रखते हुए गांधीवादी तरीके से इस सेवा भाव को जनपद वासियों ने सराहा । जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं और अधिक जोर से सेवा करेंगे जब तक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक और आगे भी जरूरतमंदों की मदद में कांग्रेस का हाथ बढ़ता ही जाएगा।