पुलवामा हमले की तीसरी बरसीं पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
"हमारा देश हमारे जवान" ट्रस्ट की ओर से पुलवामा शहीदों के नाम लिखा हुआ समृति चिन्ह भी CRPF के 70 बटालियन को भेंट किया गया।
आज पुलवामा हमले की तीसरी बरसी है। इस मौके पर आज इस हमले में शहीद वीर सपूतों के बलिदान को याद किया गया। पुलवामा के शहीनों का कर्जदार आज पूरा देश है का नारा भी लगा। इसी क्रम में “हमारा देश हमारे जवान” ट्रस्ट ने पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी पर CRPF परिवार के 70-बटालियन के साथ मिलकर पुलवामा में आयोजित श्रधांजलि कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया। इस नमन समारोह में अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर ट्रस्ट की सचिव भावना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया। साथ ही साथ इस मौके पर “हमारा देश हमारे जवान” ट्रस्ट की ओर से पुलवामा शहीदों के नाम लिखा हुआ समृति चिन्ह भी CRPF के 70 बटालियन को भेंट किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पुलवामा हमले में शहीद देश के वीर सैनिकों को याद किया गया। “हमारा देश हमारे जवान” ट्रस्ट की भावना शर्मा ने इस मौके पर कहा कि देश के लिए जिन्होंने शाहादत दी उनको हमें कभी नहीं भूलना चाहिए । CRPF की ओर से 2IC तस्लीमा जी, डिप्टी सहायक कमांडेंट प्रदीप जी, सहायक कमांडेंट जीवन जी और यूनिट के सभी जवानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रस्ट की सचिव भावना शर्मा ने कहा कि “हमारा देश हमारे जवान” ट्रस्ट शहीदों एवं उनके परिवारों के साथ उनके हर सुख-दुख का भागीदार बनता है और उनके साथ खड़ा रहता है।