स्वास्थ्य

कालाजार से बचाव के लिए किया जा रहा छिड़काव

बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बलिया, 20 जून 2020
प्रदेश के बलिया सहित छह जनपद में कालाजार उन्मूलन को लेकर सिंथेटिक पायराथाईड का छिड़काव करने के लिए शासन ने निर्देश दिया है। इस क्रम में जनपद बलिया के कालाजार प्रभावित 10 ब्लॉक कोटवा, बांसडीह, सोनवानी, दुबहर, वयना, मनियर, मुरली छपरा, रेवती, नरही, चिलकहर मे कालाजार का छिड़काव किया जाएगा । वर्तमान में दो ब्लॉक चिलकहर और सोहाव में छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।
वेक्टर बोर्न कंट्रोल डिसीज नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ जे आर तिवारी ने बताया कि छिड़काव का कार्य 15 जून 2020 से शुरू किया गया और 30 जुलाई 2020 तक किया जाएगा।
कार्यवाहक जिला मलेरिया अधिकारी नीलोत्पल कुमार ने बताया कि कालाजार की वाहक बालू मक्खी को खत्म करने तथा कालाजार के प्रसार को कम करने के लिए इंडोर रेसीडूअल स्प्रे (आईआरएस) किया जाता है। यह छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक होता है। सोहाव ब्लाक के कुतुबपुर और चिलकहर ब्लॉक के डुमरी गाँव में कालाजार का छिड़काव किया जा रहा है । इसके लिए चार टीम काम कर रही हैं । प्रत्येक टीम में छह कर्मचारियों शामिल किए गए हैं | उन्होंने बताया कि जनपद मे कालाजार से प्रभावित 10 ब्लॉक है । जहां पर बालू मक्खी पाई जाती है । वहाँ छिड़काव का कार्य किया जा रहा है ।
जानें कालाजार की कहानी
कालाजार एक संक्रमण बीमारी है जो परजीवी लिश्मैनिया डोनोवानी के कारण होता है । यह एक वेक्टर जनित रोग भी है । इस बीमारी का असर शरीर पर धीरे-धीरे पड़ता है । कालाजार बीमारी परजीवी बालू मक्खी के जरिये फैलती है । जो कम रोशनी वाली और नम जगहों जैसे कि मिट्टी की दीवारों की दरारों, चूहे के बिलों तथा नम मिट्टी में रहती है । बालू मक्खी यही संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाती है। इस रोग से ग्रस्त मरीज खासकर गोरे व्यक्तियों के हाथ, पैर, पेट और चेहरे का रंग भूरा हो जाता है। इसी से इसका नाम कालाजार यानि काला बुखार पड़ा ।
लक्षण
• बुखार रुक-रुक कर या तेजी से तथा दोहरी गति से आता है
• भूख कम लगती है, शरीर में पीलापन और वजन घटने लगता है
• स्प्लीन यानि तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ने लगता है
• त्वचा-सूखी, पतली और शल्की होती है और बाल झड़ने लगते हैं
• शरीर में खून की कमी बहुत तेजी से होने लगती है
मंत्री ने की अपील
गौरतलब है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने फेसबुक के जरिये अपील की है कि प्रदेश सरकार कालाजार उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारी आपके जनपद समेत छह अन्य जिलों में दवा का छिड़काव कर रहे हैं। आइये इनका सहयोग कर इन्हें सम्मानित करें ।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button