ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविविध

राज्यमंत्री ने कटान की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों संग की बैठक

बाढ़ विभाग की तकनीकी टीम आज करेगी कटान प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण

बलिया से संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

नगर विस क्षेत्र के हैबतपुर, चैनछपरा व रेपुरा रिंग बन्धे की सुरक्षा पर दिया जोर

बलिया: संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल अपनी नगर विधानसभा के गंगा किनारे गांवों को कटान से बचाने के लिए अभी से गंभीर हो गए हैं। उन्होंने गुरूवार को कलेक्टेट सभागार में डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, बाढ व सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हैबतपुर, चैनछपरा, नेमछपरा, हरिहरपुर व नगर विधानसभा के समस्त कटान प्रभावित गांवों के साथ रेपुरा रिंग बन्धे को सुरक्षित रखने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें।
बाढ़ विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि हैबतपुर को कटान से बचाने के लिए डेजिंग व अन्य कटानरोधी कार्य का प्रस्ताव बन गया है। राज्यमंत्री श्री शुक्ला ने तत्काल कार्य शुरू कर यहां कटान का स्थायी समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंचाई व बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कटान प्रभावित गांवों में भ्रमण कर रिपोर्ट दें। आज शुक्रवार को तकनीकी टीम गांवों व रेपुरा रिंग बन्धे का स्थलीय निरीक्षण करेगी। इसके बाद कार्ययोजना तैयार करेगी। राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर कार्य के अभाव में किसी भी गांव में कटान की समस्या पैदा हुई तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में डीएम, सीडीओ के अलावा बाढ़ ​व सिंचाई विभाग के अधिक्षण अभियंता व एक्सईएन, हैबतपुर के प्रधान नरेंद्र राय, चैनछपरा के पूर्व प्रधान विनोद चौबे, अमृत सिंह डिम्पल आदि मौजूद थे।
——-

प्राईवेट अस्पताल संचालकों को दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

बलिया: शासन की ओर से जनपद बलिया के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य पीके मिश्रा और संयुक्त मजिस्टेट विपिन कुमार जैन ने प्राईवेट अस्पताल के संचालकों संग बैठक की। प्राइवेट अस्पताल में किन शर्तों पर इलाज व आपरेशन किए जा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इनफेक्शन प्रिवेन्शन कंटोल के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का ख्याल रखने की विशेष चेतावनी दी गयी।

शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी पीके मिश्रा ने स्पष्ट किया कि शर्तों के अनुपालन करने के बाद ही निजी अस्पताल चलाए जा सकते हैं। संयुक्त मजिस्टेट विपिन कुमार जैन ने कहा कि हर अस्पताल में एक अलग केबिन बनाएं। वहां आने वाले हर मरीज का पहले स्क्रीनिंग करें। अगर वह नार्मल मिलता है तभी उसका इलाज करें। संदिग्ध मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। सभी कर्मचारियों को सावधानियों की जानकारी दें। सोशन डिस्टेंस का पालन को हरहाल में होना चाहिए। बैठक में डॉ हरिनंदन व अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।

कोरोना मरीजों के साथ ड्यूटी करने वाली तीसरी टीम भी तैयार

बलिया: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए गए एल—1 फैसिलिटी सेंटर में ड्यूटी करने के लिए तीसरी टीम भी लगभग तैयार हो चुकी है। संयुक्त मजिस्टेट ​विपिन कुमार जैन की देखरेख में गुरूवार को कलेक्टेट सभागार में इस टीम के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इनको ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या सावधानी बरतनी है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
संयुक्त मजिस्टेट श्री जैन ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में मेडिकल स्टॉफ का रोल काफी अहम रहा है। इससे पहले दोनों टीमों ने बेहतर काम किया है। प्रशिक्षण के दौरान कोरोना मरीजों के साथ ड्यूटी करने वाली तीसरी टीम के सदस्य भी काफी उत्साहित दिखे।

 

ब्रेकिंग बलिया—–

बलिया से बड़ी खबर —–

बीजेपी सांसद ने सो

शल डिस्टेंसिंग की सरेआम उड़ाई धज्जियां।

सलेमपुर बीजेपी सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां।

सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सुशासन के तीन वर्ष पूरा होने पर लोगो को वितरण किया पत्र।

बांसडीह क़स्बे में बिक्रेताओं को पत्र वितरण के दौरान नही दिखा सोशल डिस्टेंसिंग।

बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसडीह क़स्बे का मामला।

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button