ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली में Lockdown4.0 को लेकर केजरीवाल ने जारी की गाइडलाइंस

ढ़ील के साथ जारी रहेगी कोरोना की लड़ाई

नईदिल्ली: लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की हैं. प्रेस वार्ता कर सीएम केजरीवाल ने  बताया कि दिल्ली वासियों को लॉकडाउन 4.0 में किन सेवाओं पर छूट मिलेगी और क्या-क्या बंद रहेगा. आपको बता दें कि पूरी दिल्ली रेड जोन में है केंद्र सरकार ने देश के रेड जोन इलाकों में कड़ाई से गाइडलाइंस फॉलो करने को कहा है रेड जोन इलाकों में सख्ती जारी रखने का फैसला किया है. में सख्ती जारी रखने का फैसला किया गया है.

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 10 हजार 54 केस सामने आए हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग ठीक होकर अपने घरों को वापस चले गए हैं, वहीं 160 लोगों ने दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अपनी जान गवांई है. इस बार दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली वासियों को कुछ छूट देने का फैसला किया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौतों की संख्या दूसरे राज्यो की तुलना में कम है. हमारी सरकार ने एक-एक बच्चे की जान बचाने की कोशिश की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है यह आगे भी रहेगा और जिंदगी भी चलेगी. हम कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन को लगातार लागू नहीं कर सकते हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि, हमने लॉक डाउन का प्रयोग अपनी तैयारियों के आधार पर किया. अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोलने की तरफ बढ़ना है. ताकि हम राज्य की अन्य समस्याओं को निपटारा भी कर सकें. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर कुछ गाइडलाइंस दी हैं. वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में कुछ ढील देने की तैयारी भी की है.

लॉकडाउन 4.0 में ये सुविधाएं बंद रहेंगे

  • मेट्रो सेवा
  • पूजा स्थल
  • होटल बंद रहेंगे
  • धार्मिक आयोजन
  • दिल्ली में स्पा, सैलून औरनाई की दुकान

लॉकडाउन 4.0 में मिली ये छूट

  • बस सेवा पूरी दिल्ली में चालू होगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए एक बस में केवल 20 पैसेंजर को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.
  • बसों बैठने से पहले सवारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • सिर्फ दो सवारियों के साथ कैब सेवा भी शुरू की जाएगी
  • कैब को सेनिटाइज करना होगा इसकी जिम्मेदारी ड्राइवर पर होगी.
  • शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे लेकिन दुकानें खुलेंगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन रखते हुए दिल्ली में सभी तरह के उद्योग – धंधेखुलेंगे.
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button