स्वास्थ्य

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम-7 से 21 जुलाई तक  2 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को खिलाई जाएगी डीईसी और अल्बेंडाजोल की दवा : जिलाधिकारी 

– स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका

-सहायिका के द्वारा लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा 
– लखीसराय जिला में 14 दिनों तक चलेगा एमडीए कार्यक्रम

लखीसराय, 4 जुलाई-

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) के तहत 7 से 21 जुलाई तक जिला भर के 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खिलाई जाएगी डीईसी और  अल्बेंडाजोल की दवा । उक्त बात  सोमवार को समाहरणालय सभागर में आगामी 7 जुलाई से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम को लेकर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कही। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी, एसीएमओ सह डीआईओ डॉ. अशोक कुमार भारती, डीपीएम खालिद हुसैन, डीपीसी सुनील कुमार, वीबीडीसीओ अश्विनी कुमार के साथ-साथ एमडीए कार्यक्रम को टेक्निकल सपोर्ट दे रहे डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया के जोनल, रिजिनल और डिस्ट्रिक्ट लेवल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह  ने कहा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत लखीसराय जिला में  आगामी 7 से 21 जुलाई तक लगातार 14 दिनों तक सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर, युवा सहित सभी वृद्ध जनों को डीईसी और अ ल्बेंडाजोल की  दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को फाइलेरिया की  दवा खिलाने की  जिम्मेदारी राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दी गई है। जिला के सभी प्रखंडों में कार्यरत पीएचसी और सीएचसी के तहत काम करने वाली आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर के द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने लोगों को फाइलेरिया की  दवा खिलाई जाएगी। वहीं लखीसराय के शहरी क्षेत्र जहां आशा कार्यकर्ता कार्यरत नहीं है वहां आईसीडीएस के अंतर्गत काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया की  दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए 77 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता और लखीसराय शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन दवा खिलाने का अपडेट रिपोर्ट अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को देंगी और एमओआईसी उसी दिन सिविल सर्जन को डाटा से अपडेट  करेंगे और सिविल सर्जन उसी दिन अपडेट डाटा से मुझे अवगत कराएंगे।  पूरे कार्यक्रम की  प्रतिदिन सही तरीके से मॉनिटरिंग हो सके। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई से लगातार 6 दिनों तक सभी आयु वर्ग के लोगों को माइक्रो प्लान के अनुसार फाइलेरिया की  दवा खिलाई जाएगी और सातवें दिन प्लान के अनुसार छूटे  हुए लोगों  को चिह्नित  कर उन्हें दवा खिलाई जाएगी । इसके बाद पुनः 6 दिनों तक नए लोगों को दवा खिलायी जाएगी और आखरी दिन माँप अप राउंड चलाकर छूटे हुए सभी लोगों को चिह्नित  करते हुए फाइलेरिया की  दवा खिलाई जाएगी। 

मीडिया कार्यशाला में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिला में 27 जून से 10 जुलाई तक चल रहे दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा  और 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा  के साथ-साथ 15 से 30 जुलाई तक चलने वाले इंटेंसिफाइड डायरिया पखवाड़ा के बारे में मीडियाकर्मियों   को आवश्यक जानकारी दी गई ताकि उनके माध्यम से इन कार्यक्रम के बारे में  लोगों को जागरूक किया जा सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button