पीएचडी दाखिले में धांधली के आरोप से सुर्खियों में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय
जाप ने पुतला दहन व नारेबाजी के साथ विश्वविद्यालय में किया गया विरोध प्रदर्शन
मोतिहारी:पीएचडी के नामांकन में धांधली को लेकर जाप (जन अधिकार पार्टी) ने फूंका महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला। पुतला दहन व नारेबाजी के साथ विश्वविद्यालय में किया गया विरोध प्रदर्शन। पीएचडी के नामांकन में हुई धांधली व गलत ढंग से नामांकित बच्चों के नामांकन रद्द करने और दोषी कर्मियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग को लेकर यहां लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जूलॉजी ओर मीडिया अध्ययन विभाग के पीएचडी नामांकन में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप जन अधिकार पार्टी के प्रदर्शनकारी लगा रहे हैं। इसी बीच महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में जारी भेदभाव पर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ का भी बयान आया है। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय में वाइवा के मार्किंग सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाया है। शिक्षक संघ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में कहा है कि-संवैधानिक अधिकार में छेड़छाड़ का महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पीएचडी नामांकन में नया कृतिमान स्थापित किया है। विश्वविद्यालय के कुछ ऐसे विभाग हैं जहां वाइवा का पूरा अंक विभागाध्यक्ष दे रहे हैं।
(MGCUTA का ट्वीट-https://twitter.com/mgcuta/status/1548193560717303808?s=08)
बताते चलें कि जिन विभागों के विभागाध्यक्षों पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं उसमें मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष अंजनी कुमार झा का नाम भी शामिल है। शिक्षक संघ ने अपने बयान में ये भी कहा है कि इससे संबंधित सूचनाएं शिक्षक संघ ऊपरी कमेटी जैसे कि यूजीसी, उच्च शिक्षा विभाग को भी दिया है लेकिन उसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।पीएचडी दाखिले में हुई धांधली के आरोप की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को भी मिली है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है।