ब्रेकिंग न्यूज़

घाघरा नदी ने मचाई तबाही, किसानों का फसल डूबा,पानी से होकर पशुओं का चारा लाते पशुपालक

हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

यूपी के बलिया में घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। जिसको लेकर इलाकाई लोगो में दहशत हैं।जिसका नजारा बलिया जनपद के बिसौली के हशनपुरा गांव में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसल पूरी डूबकर चारो तरफ जलमग्न हो गई हैं । किसानों को प्रतिदिन घाघरा नदी के पानी से होकर अपने पशुओं के लिए चारा काट कर लाते हैं। हालांकि इलाकाई लोगों का कहना है कि आधा दर्जन गांवो को मिलाकर हजारों एकड़ घाघरा की पानी से काफी फसल नुकशान हुआ हैं। और पशुओं के चारा लाने में कठिनाइयों का सामना करना पढता हैं। एसडीएम और तहसीलदार मिलकर बंधे का दौरा कर रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से बंधे को शाहिल चर चूंकि है मुख्यमंत्री पोर्टल पर बंधे को लेकर शिकायत भी किया था। इतना ही नही माननीय मंत्री स्वाती सिंह से भी मिला था और कहा था कि जिस तरह से बंधे की हालत हैं की वह बचेगा नही। पूरी तरह से ध्वस्त हो जायेगी।वही संसदीय राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने बताया कि हमारा जल शक्ति मंत्रालय है बाढ़ के रोकथाम के लिए बाढ़ क्षेत्रो में जो बाढ़ से नुकसान होता हैं उसको मुवावजा दिया जाता हैं। और बाढ़ नियंत्रण कार्य करती हैं जो डूब क्षेत्र है उसमें बाढ़ आती है उसे हमारी सरकार मुवावजा देती हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button