इला फाउंडेशन का छठवां वार्षिक समारोह
नोएडा, सेक्टर-27 स्थित फॉर्च्यून ग्राजिया होटल में आयोजित किया गया
नोएडा: इला फाउंडेशन ने अपना छठवां वार्षिक समारोह। अपने सालाना प्रस्तुति में इला फाउंडेशन ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान कैसे इला फाउंडेशन के वॉलंटियर्स एवं डॉक्टरों ने मुश्किल समय में भी लोगों की सेवा की। इस मौके पर कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं साहित्य अकादमी के विजेता डॉ. गंगेश गुंजन ने फाउंडेशन द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकांत शर्मा रहे, जो एक प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन एवं कैलाश अस्पताल, नोएडा सेक्टर-71 के निदेशक भी हैं ने कोविड महामारी एवं ऐसे ही कई मुश्किल समय में डॉक्टरों की भूमिका की सराहना की साथ ही इला फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कैंप एवं अन्य कार्यों की सराहना की।
स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रवींद्र नाथ ठाकुर को श्रधांजलि देकर की गई। इस मौके पर बिहार की महादेवी के रूप में जाने जाने वाली डॉ शेफालिका वर्मा ने कार्यक्रम में शामिल होकर इस वार्षिक कार्यक्रम की गरीमा को बढ़ाया।
इला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. निशंक शेखर ने फाउंडेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इला फाउंडेशन की रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में इला के द्वारा संचालित की जाने वाली साल भर की गतिविधियों के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकांत शर्मा ने इला के स्वयं सेवकों को उनके सेवा कार्यों के लिए प्रमाण पत्र दिए। डॉ. गंगेश गुंजन जी को इला भाषा साहित्य सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वार्षिक समारोह आखिरी हिस्से में इला के बाल स्वयंसेवकों द्वारा दिल को छू लेने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।