सरकार के उठाए गए कदम से छोटे व्यापारियों को होगा लाभ – डॉ. रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष, आईसीसीआई
आज जीएसटी के और सरलीकरण की आवश्यकता है
नईदिल्ली-
इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रंजीत कुमार ने कहा है कि ल़ॉकडाउन से कई तरह की समस्याएं व्यापारियों के सामने खड़ी हो गई हैं। ऐसे में आज जीएसटी के और सरलीकरण की आवश्यकता है। जिसके लिए सरकार को तैयार रहना होगा। सरकार ने ऐसे तो जीएसटी में कई तरह की रिलेक्शन दे रखी है लेकिन आने वाले वक्त में व्यापारियों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी होगी। जिसको लेकर अभी से तैयार रहना होगा।
रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार ने जो अर्थव्यवस्था को लेकर कदम उठाए हैं इससे व्यापारी वर्ग को कई तरह की सुविधाएं हासिल हुई है। लेकिन व्यापारी वर्ग अब भी असंमजस में है। रंजीत कुमार ने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई बेहतरीन कदम उठाए हैं जिसका फायदा छोटे व्यापारियों को भी मिलने लगा है।
आईसीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों में आज आत्मविश्वास आया है। सरकार ने व्यापारियों के लिए कई तरह के स्कीम की भी घोषणा की है जिसपर आज अमल हो रहा है। जिसका फायदा मध्यम व छोटे व्यापारियों को मिल रहा है।