केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में बेहतर कदम बढ़ाया है- मानवेंद्र कुमार, डायरेक्टर, आईसीसीआई

नईदिल्ली-
इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के डायरेक्टर मानवेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने औद्योगिक सेक्टर को फिलहाल बैंकिंग कारोबार में प्रवेश की अनुमति नहीं देकर अच्छा कदम उठाया है। हालांकि कालांतर में इसकी जरूरत महसूस होगी।
मानवेंद्र कुमार ने कहा की भारतीय बैंकिंग जगत में सार्वजनिक बैंकों का विशेष दबदबा है। भारत में और बैंकों की जरूरत है बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढने से नई योजनाएं सामने आएंगी जिनसे ऋण आवंटन बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारतीय बैंकिंग जगत मे सार्वजनिक बैंकों का विशेष दबदबा है। लेकिन औद्योगिक घरानों को बैंक खोलने की अनुमति देना समस्या का समाधान नहीं है। उन्हें अनुमति देने से बैंकिंग प्रणाली में जोखिम ओर बढ़ सकता है।
मानवेंद्र कुमार ने कहा कि भारत में वित्तीय औद्योगिक पूंजी के बीच टकराव की आंशका से बचना चाहिए। कंपनियों के बैकिंग सेक्टर में आने से उनसे संबद्ध इकाइयों की ऋण आवंटन का चलन शुरू जाएगा जिससे पूरी प्रणाली के लिए जोखिम पैदा हो जाएगा ओर इससे शक्ति कुछ खास इकाइयों एवं व्यक्तियों तक केंद्रित हो जाएगी।
आईसीसीआई के डायरेक्टर ने कहा कि भारत में नियामकीय क्षमता काफी सीमित है जो किसी भी अवांछित स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं होगी। आरबीआई ने शेयरधारिता सीमा बढ़ाकर चुकता इक्विटी पूंजी की 26 प्रतिशत तक किए जाने की अनुमति दे दी है इससे संतुलन कायम रखने में मदद मिलेगी.