स्वास्थ्य

फाइलेरिया उन्मूलन – अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला आयोजन हांथी पांव का नहीं है कोई इलाज समय पर जरुर खाएं फाइलेरिया रोधी दवा : सिविल सर्जन

सर्वजन दवा सेवन अभियान में पंचायती राज जनप्रतिनिधि का सहयोग है जरूरी

खगड़िया –
फाइलेरिया उन्मुलन्न हेतु आगामी 10 फ़रवरी से सर्वजन -दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जानी है . इस अभियान की सफलता के लिए समुदाय के बीच जन -जागरूकता हेतु सदर अस्पताल के प्रांगन में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं सीफार के सहयोग से किया गया ।
मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ रमेन्द्र कुमार ने कहा सर्वजन -दवा सेवन अभियान में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इस कारण उनका सहयोग सबसे ज्यादा जरुरी है। उसका कारण है की समुदाय के लोग अपने बीच से जिस जनप्रतिनिधि को चुनती है तो उनके बात का समाज के लोग जरुर अनुसरण करेंगे। फाइलेरिया उन्मुलन्न के इस अभियान में जब जनप्रतिनिधि दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे तो वो जरूर खाएंगे
साथ ही सिविल सर्जन ने कहा फाइलेरिया जब किसी को हांथी पांव के रूप में हो जाता है, तो वो कभी ना खत्म होने वाली बीमारी बनके रह जाता है। सिर्फ हाईड्रोसिल फाइलेरिया का ही इलाज है जो सर्जरी के द्वारा किया जाता है। इस कारण मैं जिले के सभी समुदाय के सभी लोगों से आप मीडिया बंधुओं से अपील करना चाहता हूं कि शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान में निश्चित रूप से दवा खाएं एवं फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से अपने आप को बचाएं।

जिला वेक्टर जनित रोग–नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कार्यशाला में आये हुए मीडिया को बताया की सर्व जन दवा सेवन अभियान के लिए जिले में कुल 20,47,523 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये अभियान जिले सभी प्रखंड में चलाया जाना है ,जिसके लिए 939 टीम एवं 87 सुपरवाईजर का गठन किया गया है। डॉ विजय ने बताया की दवा खिलाने के लिए टीम हाउस टू हाउस जाएगी साथ ही 865 बूथ बनाकर भी इस गंभीर बीमारी से बचने हेतु दवा खिलाया जाएगा। लेकिन पहले 14 दिनों के बाद अंतिम 3 तक बूथ लगाया जाएगा।
इस कार्यशाला में जिले के मीडिया के साथ वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर मो. शहनवाज आलम ,जिला वेक्टर बोर्न डिजीज सलाहकार बब्लू कुमार सहनी ,अली गौहर के साथ पिरामल के जिला लीड सेराज हसन एवं सीफार के प्रतिनिधि श्याम त्रिपुरारी मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button