ब्रेकिंग न्यूज़

एसडीएम अंजुम बी ने तत्काल प्रभाव से नगरपालिका खैर को निर्देश दिये कि खैर मालीपुरा पैंठ मैदान की सरकारी जमीन को अपने कब्जे ले।

रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

अलीगढ़ खैर मालीपुरा पैंठ मैदान पर काफी 100 वर्षो से विवाद चला आ रहा था इस पूरे प्रकरण की जांच पूरी होने पर एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि यह सरकारी जमीन 100 साल पुरानी है जाॅच के आधार पर जमीन नगरपालिका के कब्जे में होनी चाहिए परन्तु किन्ही कारणवश और लापरवाही की बजह से सम्पत्ति रजिस्टर में दर्ज नहीं है सारे अभिलेखों को खोजा गया और जांच की गई, एसडीएम अंजुम बी ने जांच के आधार पर  नगर पालिका के अधिसाशी अधिकारी को निर्देशित किया कि इस जमीन को तत्काल प्रभाव से अपने कब्जे में लें।  has directed

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button