स्वास्थ्य

परिवार नियोजन : छोटा परिवार सुखी परिवार : डॉ अशोक भारती

परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

लखीसराय –

परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अपर मुख्य चिकित्सा -पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश कुणाल के द्वारा दिया गया .इस कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित किया गया .
कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित करने के बाद अपर मुख्य -चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने कहा की परिवार नियोजन एक सुखी परिवार की कुंजी है .क्योंकि अगर परिवार छोटा रहता है तो हम अपने बच्चे के शिक्षा के साथ -साथ उसके पोषण एवं अन्य जरुरी चीजों का ख्याल ठीक तरीके से रख पायंगे .जिसके कारण हमारा परिवार सुखी परिवार बन जाएगा ,इसी कारण तो कहा जाता है छोटा परिवार -सुखी परिवार .
डॉ भारती ने बताया परिवार नियोजन का मतलब है, बच्चों की संख्या और उनके जन्म के बीच के अंतराल को नियंत्रित करना. इसमें गर्भनिरोधक या स्वैच्छिक नसबंदी जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. परिवार नियोजन में गर्भधारण को रोकने के साथ-साथ, गर्भवती होने के लिए भी जानकारी दी जाती है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शुरेश कुणाल ने बताया की परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य वाले में डॉ रेखा कुमारी ,डॉ कुमार अमित एवं डॉ मृत्युंजय कुमार साथ इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाली जीएनएम , एएनएम्, आशा को भी सम्मानित गया .
डॉ कुणाल ने बताया की परिवार नियोजन के लिए दो प्रकार की विधियाँ है पहला अस्थाई जिसमें गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन, कंडोम, छाया, अंतरा, कॉपर-टी, के रूप में उपलब्ध है तो वहीँ दुसरे बिधि के रूप में महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी. है जिसके इस्तेमाल से अनचाहे गर्भ -धारण से पुर्णतः बचा जा सकता है .

इस मोके पर स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज ,गुलशन कुमार के साथ अन्य स्वास्थ्य -कर्मी मोजूद थे .

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button