ब्रेकिंग न्यूज़युवा

NH-31 की मरम्मत को सूर्यभान सिंह ने किया 10 लाख देने का ऐलान और…

बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बलिया – अपने लिए तो सब जीते है, कोई दूसरो के लिए कहा .जीता है… लेकिन दूसरों के लिए जीने वाले आज भी समाज में विद्यमान है। जी हां, सम्पूर्ण क्रान्ति के प्रणेता लोक नायक जय प्रकाश नारायण की धरती ने समय-समय पर समाज को आइना दिखाया है। इस धरती पर कभी जनेऊ तोड़ो आन्दोलन तो कभी भूदान आदि योगदान इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।उसी त्याग रूपी आइना को दिखाते हुए जयप्रकाश नगर निवासी व जेपी के अनुआयी समाज सेवी सूर्मभान सिंह ने खस्ताहाली के शिकार एनएच 31 के निर्माण के लिए अपनी सम्पति व पत्नी का जेवर बेचकर 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। एनएच निर्माण का सकंल्प लेते हुए श्री सिंह ने बुधवार को उप जिलाधिकारी बैरिया सुरेश पाल को पत्रक देकर अनुमति मांगी है। इस सकंल्प ने सबको आइना दिखा दिया है।

श्री सिंह ने बताया कि एनएच की दशा काफी दिनों से खराब है। इसके लिए बैरिया विधान सभा के कई युवाओं ने कई बार आन्दोलन किया, लेकिन आश्वासन के आलावा आज तक उन्हें विभाग से कुछ नहीं मिला। एनएच में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गये है। कई लोगो की जान दुर्गघटना में चली गयी, फिर भी सरकार व विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा। अब लोगो की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर एनएच निर्माण के लिए क्या किया जाय। लोगों की सुविधा के लिए मैने फैसला किया है कि अपनी सम्पति व पत्नी का जेवर बेचकर 10 लाख रुपया विभाग को दूंगा। यही नहीं, जेपी के गांव से एनएच निर्माण के लिए गांव-गांव जाकर जनमानस के सहयोग से चन्दा रूपी भीख मांग कर विभाग को धन उपलब्ध कराऊंगा, ताकि एनएच 31 का निर्माण हो सके। ऐसा करने के लिए उन्होने बैरिया के एसडीएम से अनुमति मांगी है। बताया कि प्रशासन से अनुमति मिलते ही मै अपने मिशन पर लग जाऊंगा। उन्होने बताया कि एनएच का काया कल्प ही मेरा सकंल्प है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button