अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला अलीगढ़ महासभा गठन समारोह हुआ संपन्न
दीपक ललावत जिला अध्यक्ष व कौशल देवतवाल जिला महामंत्री किए गए नियुक्त

अलीगढ़
अखिल भारतीय बैरवा महासभा के दिशा निर्देश पर प्रान्तीय बैरवा महासभा उत्तर प्रदेश द्बारा जिला अलीगढ़ बैरवा महासभा समिति का गठन समारोह आयोजित किया गया। थाना देहली गेट स्थित गूलर रोड़ गली नं 4, बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ समारेाह का आरंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय बैरवा महासभा उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैरवा महासभा जिला अलीगढ़ के सर्वसम्मिति से नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक ललावत, महामंत्री कौशल देवतवाल के अलावा सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश देवतवाल, उपाध्यक्ष राकेश ललावत, चंदन लोदवाल, कोषाध्यक्ष हेमंत देवतवाल, मीडिया प्रभारी नरेंद्र मीमरोट, संगठन मंत्री अजय पांडेय, बंटी आदि सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों और कार्य कारिणी सदस्यों का फूलमाला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकािरयों ने समाज हित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया और सभी आदरणीय बैरवा बंधुओं का आशीर्वाद लिया।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वर्तमान मे प्रांतीय संगठन के संरक्षक बी.एन.पाण्डेय ने की। प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रकाश धवन ने जिला बैरवा महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद राजेन्द्र किशोर का बी.एन.पाण्डेय व टीम द्वारा फूल मालाओं से जोरदार ढंग से जोशीला स्वागत सम्मान किया गया। पार्षद श्री किशोर को एक स्मृति चिन्ह व माँग पत्र सौंपकर बैरवा भवन के निर्माण में सहयोग करने की मांग की। उन्होंने सभी मांग शीघ्र ही पूरी करने का आश्वासन दिया। जिससे पूरा प्रांगण तालियों की गगनभेदी आवाज से गूँज उठा। आयोजन कोविड नियमों के अनुसार किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम शंकर अकोदिया, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर राज सिंह बैरवा, उपाध्यक्ष भगवानदास बैरवा, उपाध्यक्ष मोहन पप्पू टैंट हाउस वाले, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार पत्रकार, प्रदेश कार्यालय मंत्री डालचंद देवतवाल के अलावा सभी प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे।