राज्य

मजदूरों को हक मिलेगा तभी देश तेजी से आगे बढ़ेगा- राजीव कौशिक, डायरेक्टर, बीएनएफटी

नईदिल्ली-
01 मई यानी मजदूर दिवस पर बीएनएफटी ने खास वेबिनार का आयोजन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों को हक मिलेगा तभी देश तेजी से आगे बढ़ेगा।
01 मई यानी मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएनएफटी के डायरेक्टर राजीव कौशिक ने कहा कि देश में मजदूर वर्ग सदा ही उपेक्षित रहा है इस वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार को गंभीर प्रयास करने होंगे।
बीएनएफटी डायरेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2024 तक सबको घर देने का वादा किया है जिसपर तेजी से कार्य हो रहा है। इसके लिए इंडस्ट्री को भी आगे आना होगा।
इस मौके पर बीएनएफटी के मेडिकल विंग के चेयरपर्सन डॉ रेखा ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है लोग गरीबों को बड़ी हेय दृष्टि से देखते हैं। आज मजदूर दिवस है इस दिन हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि मजदूरों को बराबर हक मिले। सरकार का लक्ष्य 2022 तक सभी को पक्का मकान देने का बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। यह उत्साहजनक बात है। डॉ रेखा ने कहा कि जिस प्रकार से बीएनएफटी कार्य कर रहा है निश्चिततौर पर मजदूरों की समस्या को भी यहां सुना जाएगा। जो कि अभी तक नहीं हो पाया।
बीएनएफटी के बारे में
बीएनएफटी उद्योग का विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों, कारपोरेट, नीति, निर्माताओं, मीडिया, अकादमिक और शोधकर्ता का एक मजबूत नेटवर्क है। बीएनएफटी नियमित विचार-विमर्श, सर्वेक्षण, उद्योग और नीति निर्माताओं के बीच पुल का कार्य करता है। बीएनएफटी का विजन भारत की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में भारत सरकार का सहयोग देना है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button