सरकार सभी भारतीयों के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करें – डॉ.आनंद शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता

नईदिल्ली –
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.आनंद शुक्ला ने केंद्र सरकार से मांग की है कि एक तय समय सीमा में सभी भारतीयों के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करें। जिस प्रकार से केंद्र सरकार वैक्सीन का निर्यात कर रही है इसको तत्कार रूप से रोक लगा देना चाहिए।
डॉ. आनंद शुक्ला ने कहा कि आज वैक्सीन निर्यात पर रोक लगाकर हर भारतीय को पहले वैक्सीन लगाने की योजना पर कार्य करना चाहिए। आज के कोविड संकट के दौर में अब समय सभी को जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लगानी जरुरी है, इसमें उम्र मायने नही रखती। क्योंकि वर्तमान में कोविड युवाओं को अधिक प्रभावित कर रहा है। इसलिए वैक्सीन अति आवश्यक है।
डॉ.आनंद शुक्ला ने कहा कि दिल्ली में सरकार सभी को मास्क ओर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए। जिससे की दिल्ली की जनता को कोविड से बचाया जा सके।
गौरतलब है कि कांग्रेस कोविड वैक्सीन पर स्पीक अप कैंपेन चलाया है जिससे कि हर भारतीय को जागरूक किया जा सके। सोशल मीडिया पर चल रहे स्पीक अप कैंपेन से देश के लाखों लोग जुड़े हैं। ओर सरकार से मांग कर रहे हैं कि सबको वैक्सीन लगाया जाए।