स्वास्थ्य

निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को भी मिलता है निक्षय पोषण योजना का लाभ

-निक्षय पोषण वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद नोटिफिकेशन करवाना आवश्यक
-टीबी के मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह पौष्टिक आहार के लिए इलाज चलने तक दिया जाता है

बांका, 18 जनवरी-

टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की दर से इलाज शुरू होने के छह महीने तक आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाती है। डायरेक्ट बेनिफिसरी ट्रांसफ़र (डीबीटी) स्कीम के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के लिए टीबी मरीजों को सबसे पहले जहां वे इलाज करवा रहे हैं, उस प्राइवेट डॉक्टर या अपने नजदीकी टीबी पर्यवेक्षक से मिलकर अपना सारा डिटेल्स (अकाउंट्स) “निक्षय पोषण” वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद नोटिफिकेशन जारी करवा लेना आवश्यक है।
इस योजना का लाभ सभी प्रकार के मरीजों जिनका इलाज सरकारी अस्पताल या निजी क्लीनिक में चल रहा हो, उन्हें इलाज की अवधि तक 500 रुपये प्रति महीने पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए टीबी मरीज के पास डॉक्टर का पुर्जा, आधार कार्ड या कोई भी सरकारी पहचान पत्र एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति अपने अस्पताल या प्राइवेट डॉक्टर के यहां का होना चाहिए। डीबीटी के जरिये प्रोत्साहन राशि सिर्फ बचत (सेविंग) बैंक या पोस्ट ऑफिस ही मान्य है। बैंक एफडी, आरडी, पीएफ, चालू खाता मान्य नहीं है। इसके साथ ही वैसा बैंक खाता ही मान्य है जिसमें पिछले तीन महीने के दौरान लेन देन की गई हो या फिर जिस खाता में विदेश से किसी तरह का पैसा का लेन देन नहीं किया गया हो। इसके विपरीत जिस बैंक खाते में पिछ्ले तीन महीने से कोई लेन देन नहीं किया गया हो या फिर जो बैंक एकाउंट बंद हो उसमें डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर नहीं हो सकती है।
प्राइवेट डॉक्टर, आशा व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को भी मिलती है राशिः प्रभारी जिला संचारी रोग पदाधिकारी ( सीडीओ) डॉ. अंजुम परवेज ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों के अलावा प्राइवेट डॉक्टर को टीबी मरीज का नोटिफिकेशन कराने पर 500 रुपये और इलाज पूरी होने या आउटकम मिलने पर 500 रुपये कुल 1000 रुपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाती है। इसके साथ ही ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका के साथ ही एनओआईसी से प्रशिक्षित वोलेंटियर को ड्रग सेंसेटिव फर्स्ट लाइन मरीज की पहचान कर नोटिफिकेशन करवाने पर 1000 रुपये और ड्रग रेस्टेन्ट सेकेंड लाइन मरीज की पहचान कर नोटिफिकेशन करवाने पर 5000 रुपये तक की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सरकार के द्वारा दी जाती है।
सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के इलाज की सुविधाः डा अंजुम परवेज कहते हैं कि बांका जिले में सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा है। इसके साथ ही निजी क्लीनिक में भी टीबी की जांच और इलाज होता है। वैसे मरीज जो टीबी की दवा खा रहे हैं और उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही, वे सभी लोग तत्काल अपने प्राइवेट डॉक्टर जहां से वे टीबी की दवा खा रहे हैं या नजदीकी यक्ष्मा पर्यवेक्षक से मिलकर अपना नाम और पूरा डिटेल्स ( बैंक डिटेल्स) सहित निक्षय पोषण ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाने के साथ नोटिफिकेशन जारी करवा लें, ताकि उन्हें डीबीटी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक प्रोत्साहन राशि मिल सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button