सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा में हर माह खपत होती है 81 % दवाइंया

प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक करते हैं निगरानी : डॉ वाई के दिवाकर
प्रखंड में अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र सहित 41 स्वास्थ्य संस्थान हैं कार्यरत
लखीसराय-
स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता की परख स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध आधारभूत संरचना से देखी जाती है। इसमें दवाई सबसे प्रमुख है। इस शत-प्रतिशत सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा प्रयासरत है। इसका परिणाम है कि क्षेत्र के समुदाय को इस सुविधा को देने में अपने लक्ष्य के अनुरूप 81 % दवाई लोगों तक पहुंचा रहा है।
इस आशय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाई के दिवाकर कहते हैं की प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक विकाश कुमार के दृढ निगरानी के कारण ही ये संभव हो पा रहा है, की हम समुदाय तक इतनी मात्रा में दवाई पँहुचा पा रहे हैं .हमेशा वो टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्रखंड के अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र सहित 41 स्वास्थ्य संस्थान की निगरानी करता रहता है कहाँ कौन सी दवाई किस मात्रा में खपत हो रही है एवं कितनी मात्रा में कौन सी दवाई कम है .
दवाई खपत के लिए निगरानी करना जरुरी :
प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक विकाश कुमार इस बाबत कहते हैं की दवाई सप्लाई एवं खपत के लिए जरुरी है की इसकी निगरानी रोज किया जाय .क्योंकिं संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा हर तीन महीने में दवा के लिए मांग किया जाता है .
साथ ही एक्स्पायरी दवा की संख्या न बढ़े इसके लिए प्रत्येक दिन टेलीमेडिसिन के माध्यम से देखता हूँ की नजदीकी डेट की दवा खपत हुई है या नहीं .फिर संबंधित मेडिकल ऑफिसर एवं सीएचओ को इस मुद्दे के तरफ ध्यान आकर्षित करता हूँ की आपके यहाँ अमुक दवा एक्स्पायरी दवा में तब्दील होने वाली है.ये दवा खराब होने से पहले लोगों तक समबन्धित बीमारी को दूर करने हेतु दीजिये जरुरत के अनुसार .
विकाश कहते हैं की हमारी हमेशा कोशिश रहती है की किसी भी स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मांग की गयी दवा कम न हो ।