राज्य
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट व एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने ईद पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी

नई दिल्ली-
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट व एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने समस्त देशवासियों को ईद की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि ईद भाई चारे और आपसी सद्भाव का एक पवित्र त्योहार है। ईद उल्लास और खुशियों का त्योहार है। यह पर्व हमें सच्चाई और मेहनत के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
सरफराज अहमद सिद्दीकी ने ईद के अवसर पर भारत को कोरोना मुक्त करने की दुआ भी की।
सरफराज अहमद सिद्दीकी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ईद के त्योहार से हमें त्याग, आत्मसंयम और सहनशीलता एवं परोपकार की प्रेरणा मिलती है। रमजान के तीस रोज़ों के बाद ईद का त्योहार हमें सब्र और आत्मनिरीक्षण की भी प्रेरणा देता है। ईद देशवासियों के लिये खुशी की सौगात लेकर आए ऐसी मैं कामना करता हूँ।