स्वास्थ्य

समुदाय को टीबी मुक्त बनाने में अभियान की होगी अहम भूमिका

वर्ष 2025 तक समुदाय को टीबी मुक्त बनाना सरकार का संकल्प

लखीसराय : 5दिसंबर 2024

टीबी बीमारी को वर्ष 2025 तक समुदाय से समाप्त करना सरकार का लक्ष्य है। इसके प्रति जिले में टीबी विभाग के द्वारा हमेशा एक नई पहल की शुरुआत की जाती है। इसी मुहिम के तहत जिले के सभी हाई-स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के बीच सप्ताह में दो दिन टीबी जैसे संक्रामक बीमारी से बचाव एवं इलाज के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा .
जिला संचारी रोग -पदाधिकारी डॉ श्रीनिवाश शर्मा बताते हैं कि बच्चों के बीच टीबी जैसे संक्रामक बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाने से समुदाय को इस बीमारी से बचाव कारण ही एक मात्र उदेश्य है .डॉ शर्मा कहते हैं अगर बच्चे अपने स्कूल में टीबी जैसे बीमारी के बारे में जानेगें तो वो अपने घर में इस बात का जरुर चर्चा करेंगे .इसका फायदा ये होगा की जो लोग इस बीमारी के बारे में नहीं जानते है या किसी भ्रम या अफवाह के शिकार होंगे तो उनका ये भ्रम या अफवाह तो
दूर होगा साथ ही वर्ष 2025 तक राज्य के साथ पंचायत को टीबी मुक्त करने में सबसे बड़ा सहायक सिद्द होगा .

टीबी संक्रामक बीमारी तो है पर लाइलाज नहीं :
संचारी रोग -पदाधिकारी डॉ श्रीनिवाश शर्मा ने बताया कि जब किसी को टीबी होने का पता चलता है तो वो बहुत ही घबरा जाता है .पर उसे घबराने की जरूरत नहीं है बस इस बीमारी से निजात हेतु इलाज करवाने की जरूरत है .ये इलाज निःशुल्क उनके ही गांव में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर भी मिल रहा है .बस जरुरत है अपने बीमारी को छुपायें नहीं उसका इलाज करवायें अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में .
ये लक्षण दिखें तो करायें टीबी जांच :

• तीन माह या इससे अधिक समय से खांसी रहना, छाती में दर्द एवं कफ में खून आना
• कमजोरी व थका हुआ महसूस करना।
• वजन का तेजी से कम होना,
• भूख नहीं लगना, ठंड लगना, बुखार का रहना
• रात को पसीना आना

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button