19 अक्तूबर से फिर से खुलेंगे स्कूल, सर्दियों की छुट्टियां होंगी पूरी तरह खत्म

सिक्किम में 19 अक्तूबर से स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। सूबे में सभी स्कूलों को 19 अक्तूबर से फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। शिक्षा व जनसंपर्क विभाग के नोडल अधिकारी भीम थाटल का कहना है कि इस साल सर्दियों की छुट्टियां पूरी तरह से खत्म कर दी जाएंगी। स्कूलों में कक्षाएं हफ्ते में छह दिन चलेंगी, शनिवार को आधा दिन स्कूल चलेगा।
भीम थाटल ने कहा कि स्कूलों में सरकारी छुट्टियां मिलेंगी। लेकिन सर्दियों की छुट्टियों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। गौरतलब है कि वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से इस साल मार्च से ही सभी स्कूल बंद हैं और छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही हैं। हालांकि, अनलॉक 5.0 के तहत सरकार ने 15 अक्तूबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अनुमति मिल गई है। कुछ राज्यों ने अपने यहां 15 अक्तूबर से स्कूल खोल दिए हैं, जबकि कुछ राज्य धीरे-धीरे अपने हिसाब से स्कूलों को खोलने की तारीख निश्चित कर रहे हैं।